
अक्सर लोग रिश्तों में आते हैं, निभाते हैं और फिर तोड़ जाते हैं, जिनमें आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी शामिल हैं। अगर आप कोई सेलेब्रिटी नहीं हैं तो अच्छा है कि आपकी निजी जिंदगी से कोई वाकिफ नहीं हो पाएगा, लेकिन अगर सेलिब्रिटीज का ब्रेकअप होता है तो वो दुनिया और मीडिया से बच नहीं सकते हैं।
अक्सर लोग रिश्तों में आते हैं, निभाते हैं और फिर तोड़ जाते हैं, जिनमें आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी शामिल हैं। अगर आप कोई सेलेब्रिटी नहीं हैं तो अच्छा है कि आपकी निजी जिंदगी से कोई वाकिफ नहीं हो पाएगा, लेकिन अगर सेलिब्रिटीज का ब्रेकअप होता है तो वो दुनिया और मीडिया से बच नहीं सकते हैं। आज हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा ब्रेकअप्स को लेकर आएं है जिनसे स्टार्स का दिल तो टूटा ही होगा साथ ही उनके फैंस का दिल भी टूटा था.
सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ अली खान ने चुपचाप अपने से 5 साल सीनियर एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर ली थी। इस बात का पता किसी को नही था, सैफ ने बाद में अपने पेरेंट्स के सामने इस बात का खुलासा किया था जिसस वो दंग रह गए थे। बता दें, शुरुआत में इस रिश्ते को अजीब समझा गया था। लेकिन लंबे समय तक इसे अजीब नहीं समझा गया, क्योंकि वो उनके दो बच्चों के साथ खुशी से रह रहे थे। लेकिन ये खुशी का माहौल ज्यादा लंबे समय तक नही चला और सैफ अमृता सिंह से अलग होने के बाद करीना के साथ नए रिश्ते में बंध गए जबकि अमृता अब भी अकेली हैं, जो कि सैफ की एक्स के नाम से जानी जाती हैं।
शाहिद कपूर और करीना कपूर

ये रिलेशन काफी ज्यादा मशहूर था। ये जब तक चला तब तक तो चर्चा में रहा ही, साथ ही खत्म हो जाने के बाद भी खूब सुर्खियां बटोरता रहा, क्योंकि इन दोनों जवां कपूर्स का एक MMS स्केंडल सामने आया था। ये कपल्स काफी खुश था और अक्सर बाहर जाते रहते थे। लेकिन उनका अचानक ब्रेकअप होने से सभी चौंक गए। उनके ब्रेकअप की वजह किसी को समझ नहीं आई थी, लेकिन बाद में कयास लगाए कि फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ के साथ करीना की नजदीकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी।
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
ये हाई प्रोफाइल कपल अपने रिश्ते को खुद तक समेटने की काफी सारी कोशिश करता रहा, लेकिन लंबे समय तक ऐसा हो नही सका और ये रिश्ता टूटा और बिखर गया, दोनों ही रिश्ते को समेटने में नाकामयाब रहे और ये रिश्ता टूट गया। शो ‘कॉफी विद करण’ में दीपिका ने कहा कि रणबीर कपूर ने उन्हें धोखा दिया था।
अमिताभ बच्चन और रेखा
ये कपल बाकी सारे कपल्स से बिलकुल अलग और सबसे रहस्यमय था। उन्होंने हमेशा से ये दुनिया को ये यकीन दिलाने की कोशिश की कि उनके बीच कुछ नहीं हैं। इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ, जया और रेखा के बीच असली जीवन प्रेम त्रिकोण से प्रेरित थी। लेकिन अगर उनके बीच ऐसा कुछ नहीं था तो वो इस फिल्म में एक-दूसरे की मौजूदगी को स्वीकार नहीं करते हैं। इस बात पर हमारा कहना है कि धुआं वहीं होता है जहां आग होती है।
सलमान खान और ऐश्वर्या राय

ये बॉलीवुड का सबसे चर्चित ब्रेकअप रहा है। सलमान और ऐश्वर्या फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से एक दूसरे के करीब आए थे। फिल्म के दौरान उनके बीच की गजब की कैमिस्ट्री को भी बेहद पसंद किया गया था। लेकिन खबरें आईं कि सलमान के गुस्से ने सब बर्बाद कर दिया था। दरअसल सलमान एश का लेकर बेहद पोजेसिव थे। कई बार खबरें सामने आईं कि वो अक्सर ऐश्वर्या के लिए लोगों पर हमला कर देते थे, ऐश्वर्या के फिल्मों के सेट से लेकर उनके फिल्मों के चुनाव जैसी हर चीज पर वो दबाव बनाते थे।
इस बात को ऐश्वर्या नहीं संभाल सकीं और कुछ समय बाद विवेक के साथ रिश्ते में आ गईं। लेकिन इसके बाद सलमान और विवेक के बीच भी कई विवाद हुए जिसके बाद ऐश ने अभिषेक के साथ रिश्ते को आगे बढ़ने का फैसला ले लिया।