
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही है. अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम में नजर आई काजल की जिंदगी में एक खिलाड़ी ने एंट्री कर ली है. खबरों के अनुसार, काजल आजकल टेनिस आइकन लिएंडर पेस को डेटिंग कर रही हैं. बॉलीवुड गलियारों में यह खबर काफी जारों पर है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, काजल और लिएंडर एक दूसरे को अच्छी तरह से जानने की कोशिश कर रहे है. दोनों को अभी पर्सनल स्पेस की जरूरत है. माना जा रहा है कि जल्द ही यह कपल अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर सकते है. हालांकि अभी तक दोनों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बता दें कि पिछले साल एक चैट शो में काजल ने अपनी शादी की योजनाओं को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह जल्द ही अपनी शादी का प्लान करेंगी. एक्ट्रेस ने अपने होने वाली पति की खूबियों के बारे में बताया था कि बहुत सारी चीजें हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि उसे केयरिंग और मुझे लेकर काफी फिक्रमंद होना चाहिए.
फिल्मों की बात करें तो काजल जल्द ही अभिनेता कमल हासन के साथ ‘इंडियन 2’ में नजर आएंगी.