ड्रग्स केस : बड़े एक्शन की तैयारी में NCB, राकेश अस्थाना को सौंपेगी ‘ड्रग्स डोजियर’

मायानगरी मुंबई में ड्रग्स का जाल तोड़ने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फुल एक्शन में है, अब तक ताबड़तोड़ पूछताछ के साथ कई आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चूकी हैं। इसी बीच सूत्रों से पता चला कि NCB के अधिकारी ‘ड्रग डोजियर’ एजेंसी चीफ राकेश अस्थाना को सौंप देंगे।


सूत्रों के अनुसार, इस ड्रग डोजियर में ड्रग्स की खरीद में कथित तौर पर ‘शामिल शीर्ष बॉलीवुड सितारों’ की लिस्ट है। बॉलीवुड अभिनेताओं और ड्रग्स पेडलर्स के बीच ‘ड्रग चैट’ की एक विस्तृत रिपोर्ट भी शामिल है। वहीं KWAN टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश, श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबट्टा सहित अन्य लोगों के बयान भी शामिल हैं। इसके साथ ही ड्रग डोजियर में KWAN टैलेनट मैनजमेंट एजेंसी के वित्तीय डीलिंग और स्वामित्व के साथ KWAN सदस्यों की बयान और ड्रग पेडलर्स के लिंक के बारे में भी जानकारी है।

NCB चीफ पहुंचे दिल्ली   

सितारों से पहली राउंड की पूछताछ के बाद डीजी राकेश अस्थाना ने खुद मुंबई पहुंचकर एनसीबी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। फिलहाल वो वापस दिल्ली आ चुके हैं। बता दें, अस्थाना दिल्ली से कई अधिकारियों के साथ मुंबई पहुंचे थे, जिसके बाद एसआईटी टीम के साथ पांच घंटे तक बैठक चली।

रडार पर कई बड़े चेहरे 

बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे अब भी एनसीबी के राडार पर हैं। खबरों के मुताबिक एनसीबी के राडार पर तीस और लोग हैं जिनको कभी भी समन भेजा जा सकता है। इससे पहले दीपिका, सारा, और श्रद्धा कपूर ने पहले राउंड की पूछताछ में चैट की बात कबूली है लेकिन ज्यादादर सवालों से बचने की कोशिश की है। एनसीबी मोबाइल जब्त कर डेटा खंगाल रही है, जिसकी जांच के साथ ही एनसीबी बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसना शुरू कर देगी।