हाथरस में हैवानियत : योगी सरकार का ऐलान 10 लाख का मुआवजा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

PTI8_6_2018_000127B

हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई 19 वर्षीय युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के लिए ऐलान किया है।

उन्होंने कहा, “घटना बहुत दुखद है। हमारे मुख्यमंत्री जी भी इससे आहत हैं। जैसे ही उसका भाई पुलिस स्टेशन पहुंचा वैसे ही एफआईआर दर्ज की गई। हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।”

सिद्धार्थ सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा कि इस मामले में ‘जांच तुरंत शुरू हुई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून अपना काम करेगा। सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है। हम परिवार की हर चीज में मदद करने के लिए हैं।’

भीम आर्मी ने किया विरोध प्रदर्शन

इस दुखद घटना के बाद, भीम आर्मी ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल के बाहर भारी भीड़ इक्कठा करते हुए, भीम आर्मी पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रही है और राष्ट्रीय राजधानी में नारे लगा रही है। पीड़िता के साथ 14 सितंबर को चलती बस में चार लोगों ने बलात्कार किया था। दो दिन पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने समर्थकों के साथ जबरन मुर्दाघर में प्रवेश किया। अस्पताल के बाहर सीआरपीएफ के जवानों के साथ पुलिस तैनात थी। प्रदर्शनकारियों ने ‘इलाज में चूक का आरोप लगाया जिसके कारण 24 घंटे के भीतर पीड़िता की मौत हो गई।’पार्टी ने अब उनकी मौत पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 19 साल की दलित युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर के मुताबिक लड़की ने रेप की वारदात के बारे में पुलिस को पहले कुछ नहीं बताया था मगर बाद में मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में उसने आरोप लगाया कि संदीप, रामू, लव कुश और रवि नामक युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करते हुए उसका गला दबाया। पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के पर इलाज के लिए उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल भेजा दिया गया था।