
बॉलीवुड की बेहद हसीन एक्ट्रेस दिशा पटानी इन दिनों मलंग की कामयाबी का जश्न मना रही हैं। समीक्षकों और फैंस ने दिशा के काम की खूब सराहना की। हाल ही मे मलंग की सक्सेस पार्टी हुई। जिसमे दिशा ने रेड हॉट ड्रेस पहनी, इसमे जिसने भी दिशा को देखा वो बस देखता रह गया। सोशल मीडिया पर भी इस ड्रेस के कारण दिशा चर्चा मे बनी हैं। देखें रेड हॉट ड्रेस मे दिशा कितनी खूबसूरत लग रही हैं।
दिशा की इस तस्वीर पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आई हैं। यहां तक की टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा भी उन पर मर मिटी हैं। कृष्णा की प्रतिक्रिया ने सबको आकर्षित। कृष्णा ने लिखा, कि यही ड्रेस ऑर्डर की थी लेकिन आई नहीं, तुमने कौन सा साइज पहना है?

कृष्णा की इस बात का दिशा पाटनी ने मज़ेदार जवाब दिया है। दिशा ने लिखा, मैंने एक्सट्रा स्माल पहना है। लेकिन तुमको S (स्मॉल) सजेस्ट करूंगी। इसमें सांस लेना बस विकल्प है।

आपको बताते चलें, दिशा पाटनी हाल ही मे रिलीज़ टाइगर की बाग़ी 3 मे आइटम नंबर करती नज़र आई थी। दिशा के डांस को लोगों ने खूब पसंद किया।दिशा की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो वो सलमान खान की फिल्म राधे मे नज़र आएंगी।