65 की रेखा को अभी भी है अमिताभ के प्यार का इंतजार? बोलीं- मोहब्बत तो करती हूं लेकिन नाम लेने की इजाजत नहीं…

बॉलीवुड में कुछ रिश्ते ऐसे हैं जो आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. ऐसे रिश्ते जिसके बारे में अभी भी लोग सच जानना चाहते है कि आखिर उनके बीच हुआ क्या था. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और अमिताभ बच्चन की. वैसे तो आप सब जानते है कि रेखा का नाम जबभी आता है लोग अमिताभ बच्चन को जरूर याद करते हैं. क्योंकि रेखा अमिताभ का रिश्ता अभी भी जब खबरों में आता है तो कोई न कोई विवाद हो जाता है. ऐसे में रेखा का एक बार फिर से टीवी पर वापस आना वो भी एक ऐसे प्रोमो के साथ जिसे देखकर ही लोगों को समझ आ जाएगा कि रेखा किसके बारे में बात कर रही हैं.

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा अब छोटे परदे पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में रेखा छोटे परदे पर एक्टिंग करते दिखाई देने वाली हैं. इस शो का एक प्रोमो वीडियो रीलिज किया गा है. जिसमें रेखा अपने ही डीवा अंदाज में दिखाई दे रही हैं.

प्रोमो वीडियो की बात करें ये इसकी शुरूआत में रेखा गुम है किसी के प्यार में… गाना गाती दिखाई दे रही हैं. इसके बाद है रेखा कहती हैं, “दरअसल ये गीत मेरे दिल के बेहद करीब है. इसमें कही कोई एक कसक छुपी हुई है, जहां प्यार का इंतजार तो है, लेकिन उसका नाम लेने की इजाजत नहीं है.” फैंस रेखा के इस अंदाज को बार बार देख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CFyMxLNHdtu/?utm_source=ig_embed

प्रोमो में रेखा आगे कहती हैं, “जब दिल किसी के प्यार में सुबह शाम गुम रहे तो मोहब्बत इबादत बन जाती है. इस गीत ने विराट की प्रेम कहानी को जन्म दिया है, जहां फर्ज की राह चलते उसने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी है.”

आपको बता दें कि ये सीरियल स्टार प्लस पर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे टेलिकास्ट होने वाला है. हालांक मेकर्स और रेखा ने अभी तक अपने रोल को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है. ये भी साफ नहीं है कि वह केवल प्रोमो का हिस्सा होंगी शो का नहीं. प्रोमो को देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.