नुसरत जहां के ‘दुर्गा अवतार’ पर भड़का देवबंदी मौलाना, कहा- ‘इस्लाम में दुर्गा बनना हराम’

तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की सांसद और बंगाली फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां कट्टरपंथी मुस्लिमों के निशाने पर हैं. उन्हें जान से मारने धमकी भी मिली है. नुसरत जहां का अपराध ये है कि हिन्दुओं की आदि शक्ति मां दुर्गा का रूप धारण किया और इस पोज में उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

बता दें कि नुसरत जहां ने 20 सितंबर 2020 को अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था. वीडियो में वह महिषासुरमर्दिनि के रूप में नजर आ रही थीं. इसके कारण वह एक बार फिर मजहब विशेष के लोगों के निशाने पर आ गई हैं. देवबंद के मौलाना इसहाक गोरा ने इसे इस्लाम की नजर में हराम बताते हुए कहा है कि नुसरत जहां इसके लिए अल्लाह से तौबा करें.

मौलाना इसहाक गोरा ने कहा, “नुसरत को ऐसी हरकतें करना पसंद है. वह अक्सर विवादों में रहती है. इस्लाम में इस तरह की तमाम चीज़ें हराम हैं, लेकिन नुसरत फिर भी ऐसा करती है. इस तरह की हरकतों से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. मेरे अनुसार यह पूरी तरह गलत है. नुसरत जहां को अपनी इस हरकत के लिए सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगनी चाहिए.”

मौलाना इसहाक ने यह भी कहा कि इस तरह दुर्गा का वेष धारण करके लोगों को ‘शुभो महालया’ की शुभकामना देना इस्लाम में हराम है. वह ऐसा नहीं कर सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर मौजूद कट्टरपंथियों ने तो यहां तक कह दिया कि वह अल्लाह से नहीं डरती हैं, इसलिए उनकी मौत का समय नज़दीक आ गया है. अब उन्हें अल्लाह से कोई नहीं बचा सकता है.

बता दें कि नुसरत फ़िलहाल एक बंगाली फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. इस तरह की धमकियों के बाद नुसरत के सहयोगी ने पश्चिम बंगाल सरकार और विदेश मंत्रालय ने शूटिंग के दौरान सुरक्षा बढ़ाने का निवेदन किया है. धमकियों को लेकर नुसरत ने खुद इंग्लैंड में भारत के उच्चायुक्त को पत्र लिखा है.

पत्र में उन्होंने कहा है, “मैं दो दिन पहले शूटिंग के लिए यहां आई हूं लेकिन मुझे सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार धमकी दी जा रही है. इसमें कई कट्टरपंथी भारत और कई पड़ोसी देशों के हैं. इन बातों को मद्देनज़र रखते हुए मेरा आपसे निवेदन है कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए.” इसके पहले भी साल 2019 के दौरान हुई दुर्गा पूजा में सिन्दूर और मंगल सूत्र पहनने पर कट्टरपंथियों ने उन्हें खूब निशाने पर लिया था.