सीतापुर : 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ जख्मी

सीतापुर । 18 मुकदमों में संलिप्त 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में फायर लगा। फायर बदमाश के पैर को चीरता हुआ आरपार हो गया। जिसके बाद वह वहीं ढेर हो गया। पुलिस ने उसे दबोच कर सीएचसी में इलाज कराया। इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रेउसा के बेदौरा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर उमेश लोनिया पुत्र राजबहादुर बाइक से महोली की तरफ आ रहा था। इसी बीच हेमपुर क्रासिंग के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। बाइकसवार उमेश पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे रुकने की चेतावनी दी और उसकी घेराबंदी कर दी। अपने को घिरा देख उमेश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

पुलिस व बदमाश की आमने सामने फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी फायर

मुठभेड़ में उमेश के पैर में एक गोली जा लगी। जिससे वह तड़पकर वहीं ढेर हो गया। जख्मी हालत में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए सीएचसी महोली में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सीतापुर के लिए रेफर कर दिया। बताते हैं उमेश के नाम अलग अलग थानो में 18 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। महोली पुलिस की इस कामयाबी में क्राइम ब्रांच की टीम का खासा योगदान रहा।

अचेत अवस्था में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने दबोचा

मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी स्पॉट पर पहुंच गए। इस घटना के संबंध में इंस्पेक्टर महोली अनूप शुक्ला ने बताया उमेश नामी गिरामी बदमाश है। उस पर अलग अलग थानों में करीब 18 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। सोमवार को उसे हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। उसे पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच व महोली पुलिस की संयुक्त टीम ने सफलता अर्जित की है। उपचार के बाद उमेश को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

स्पॉट व सीएचसी पहुंची फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम

पुलिस व इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश की मुठभेड़ के बाद फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम पहले स्पॉट पर और फिर सीएचसी पहुंचकर फिंगरप्रिंट जुटाए। दोनों जगह से लिये गए फिंगरप्रिंट का मिलान कराया जाएगा। जिससे ये साबित होगा मुठभेड़ के दौरान फायर लगने से घायल हुआ बदमाश वहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें