घरातियों और बारातियों की मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच l थाना मोतीपुर क्षेत्र में बीते रविवार को बारात में डांस करने के दौरान बारातियों द्वारा लायी गयी टवेरा गाड़ी से  घायल 7 घरातियों में से आज इलाज के दौरान एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। गौरतलब है कि 2 दिन पहले बीते रविवार को थाना मोतीपुर इलाके के खैरी समैंसा गांव में एक बारात आई हुई थी।

https://youtu.be/Pm54qcQJOlY

बाराती डीजे की धुन पर जमकर डांस कर रहे थे। इसी बीच बारातियों की एक गाड़ी ने गांव के कुछ लोगों को कुचल डाला था जिसकी वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने बारातियों एव उनके वाहनों पर जमकर पथराव कर दिया था। घरातियों द्वारा किये गए पथराव में 5 बोलेरो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई थीं वहीं 7 घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा लिखकर गाड़ी और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था।उन्हीं 7घायलों में से आज एक व्यक्ति की जिला अस्पताल बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।