परिषदीय परीक्षा 2024 के सम्बंध में केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक हुई आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

मुज़फ्फरनगर। परिषदीय परीक्षा 2024 के सम्बंध में केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक चौधरी चरण सिंह सभागार जिला पंचायत आयोजित हुई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक व मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों का अध्ययन कर नकल विहीन व सुचिता पूर्ण वातावरण में परीक्षाएं सम्पादित कराएं। सभी केन्द्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट समय से पहले केंद्र पर पहुंचे प्रत्येक पाली में प्रश्नपत्र केन्द्र व्यवस्थापक अनिवार्य रूप से स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही खोलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिले में परिषदीय परीक्षाओं हेतु कुल 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए है ,सभी केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर सहित सी सी टी वी कैमरा प्रत्येक परीक्षा कक्ष में लगे हुए है , जिनकी सहायता से परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम के साथ साथ बोर्ड कार्यालय मेरठ, माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय प्रयागराज व लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम द्वारा भी किया जाएगा। प्रत्येक पाली में प्रश्न पत्रों को खोलना, परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की पैकिंग आदि सभी परीक्षा संबंधी कार्य मजिस्ट्रेट के साथ साथ कैमरे की रिकॉर्डिंग में होंगे। प्रत्येक पाली में परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा केंद्र से संकलन केंद्र तक बंद गाड़ी में पुलिस कार्मिक की देख रेख में भेजी जाएंगी। अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि परीक्षा आरंभ होने से पूर्व विद्यालय गेट पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तालाशी ली जाए, किसी भी स्थिति में बालिकाओं की तालाशी पुरुष शिक्षक द्वारा नही ली जाएं, किसी भी स्थिति में विषय अध्यापक की ड्यूटी उनके शिक्षण विषय की पाली में नही लगाएं डॉ विकास कुमार ,शैलेंद्र त्यागी, नरेश प्रताप सिंह, विजय कुमार शर्मा,राकेश कुमार,कंचन प्रभा शुक्ला,सुधीर त्यागी,सलीम अहमद,समुद्र सेन , स्टेटिक मजिस्ट्रेट इंजीनियर अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें