भास्कर समाचार सेवा
ठाकुरद्वारा। नगर निवासी एक युवक की सऊदी अरब में मौत हो गई। वह चार माह पहले नौकरी करने गया था। जहा पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नगर के मोहल्ला जमनावाला वार्ड 13 निवासी लियाकत मंसूरी का पुत्र क़ासिम मंसूरी (25) चार माहे पहले रोज़ी रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब गया था।वह वहां एक कंपनी में काम करता था बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत होने की खबर परिजनों को मिली । घटना से परिजनों में गम का माहौल हैऔर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी ये भी पता चला है कि युवक सऊदी अरब में 12 दिन से लापता बताया जा रहा था। बाद मे अचानक से उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना परिजनो को मिली जिसपर परिवार वाले उसकी हत्या की बात कह रहे हैं।