आजमगढ़ : डीआईजी का सोशल मीडिया अकाउंट हैकर्स के चंगुल में

डीआईजी ने लोगों को किया सचेत

रामअवतार उपाध्याय

जब भी डीआईजी फस सकते हैं तो आम आदमी का क्या होगा

आजमगढ़ सावधान फस के डीआईजी!

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3291195471009556&id=100003574062982


सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रहा है हैकर्स अब जिले के आला अधिकारियों को भी अपनी गिरफ्त में लेना है तभी तो प्रिय मित्रों किसी शातिर फ्रॉड व्यक्ति द्वारा मेरी फर्जी आईडी बनाई है पंक्ति कोई और नहीं बल्कि आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी सुभाष दुबे ने अपनी फेसबुक पर लिख कर यह संदेश दिया है की जालसाज ने हमें भी नहीं छोड़ा सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी या तो आपत्तिजनक पोस्ट आ रहे हैं या फिर हैक लोग पैसे की डिमांड करने लगा फाइबर का अपराध जिस तेजी से बढ़ता जा रहा है उससे तो आने वाले दिनों में सोशल मीडिया के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है वैसे पुलिस ऐसे लोगों की तलाश में जुटी है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें