विधानसभा चुनाव: ‘शपथ पत्र’ के नाम से आप ने जारी किया अपना मैनिफेस्टो

भोपाल।। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को भोपाल में ‘शपथ पत्र’ के नाम से अपना घोषणा पत्र (मैनिफेस्टो) जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में पार्टी ने भाजपा-कांग्रेस की तरह ही भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश का वादा करते हुए गरीबों, किसानों, बेरोजगारों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया गया है। इसके साथ ही सस्ती बिजली, महिला सुरक्षा, महंगाई पर रोक लगाने और नर्मदा नदी के विस्थापितों को एक साल के भीतर पुनर्वास और पांच एकड़ जमीन देने का वादा भी किया गया है।
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ बुधवार को भोपाल में आप का घोषणा पत्र जारी किया। यह घोषणा पत्र वाकायदा 100 रुपये के स्टाम्प पर जारी किया है, जिसे पार्टी ने शपथ पत्र का नाम दिया है। इस दौरान आलोक अग्रवाल ने कहा ने यह न वचन पत्र है, दृष्टि पत्र, यह शपथ पत्र है, जिसे 100 रुपये के स्टाम्प पर जारी किया गया है। आप की सरकार बनने के बाद अगर शपथ पत्र की घोषणाएं पूरी नहीं होती हैं, तो लोग अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले भी अपने दो शपथ पत्र जारी किए हैं, जिनमें एक आदिवासी घोषणा पत्र भी शामिल है। आप के घोषणा पत्र में गरीबों को सस्ती बिजली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं, किसानों की कर्ज माफी आदि अनेक घोषणाएं की गई हैं।
इस मौके पर गोपाल राय ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को घोषणा पत्र नहीं, बल्कि रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए था, जिसमें उसे यह बताना चाहिए था कि उसने 15 साल में जो वादे किए, उनमें से कितने पूरे हुए। विकास के क्या-क्या किए गए। भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व्यापमं की जांच कराने की बात तो कर रही है, लेकिन उसे यह डर है कि इसकी जांच होगी, तो जितने लोग भाजपा लपेटे में आएंगे, उतने ही कांग्रेस के लोग भी उसमें शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी प्रदेश में मजबूत विकल्प बनकर सामने आई है। उन्होंने दिल्ली की सरकार की तारीफ करते हुए मध्यप्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश बनाने की बात कही है।
आप के घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदू-
गरीब परिवार को 500 रुपयों में सालभर नौ गैस सिलेंडर मिलेंगे।
पेट्रोल डीजल पर वेट कम किया जाएगा।
लोकपाल की नियुक्ति होगी ।
व्यापमं, ई टेंडरिंग, खनन जैसे घोटालो की नए सिरे से जांच की जायेगी।
दिल्ली की तरह मध्यप्रदेश में 40 सेवाय डोर टू डोर मिलेंगी।
सरकारी खर्चे पर निजी स्कूलों की सुविधा देने का ऐलान
कमजोर स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे
किसानों पर गोली चलाने वालों की होगी गिरफ्तारी:
युवाओं को रोगार देने के लिए लघु उद्योग खोले जाएंगे:
दिल्ली की तर्ज पर जारी हुआ शपथ पत्र
सरकार आने पर पूर्ण नशाबंदी लागू होगी
आप की सरकार बनने पर जनलोकपाल लागू होगा
राज्य परिवहन निगम को फिर शुरू किया जाएगा।
संविदा कर्मियों को निमित किया जाएगा और पेंशन योजना फिर लागू होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें