अभिषेक ने परिवार के साथ मनाया अपना 44वां जन्मदिन, ऐश्वर्या ने शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने आज अपना 44 वां जन्मदिन परिवार के साथ मनाया। पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर अभिषेक और एश्वर्या को जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और आराध्या के साथ पोज देते हुए देखा गया। केक पर फुटबॉल, जन्मदिन के उम्र के साथ एक फोन और जूनियर बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का लोगो सहित कई पसंदीदा चीजें थीं। तस्वीर में पांचों को मुस्कुराते देखा जा सकता है। ऐश्वर्या ने इमोजी के साथ कैप्शन लिखा-‘हमेशा।’
एक अन्य तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही है। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है-‘हैप्पी बर्थडे बेबी-पापा। प्यार प्यार प्यार  हमेशा।’
श्वेता बच्चन नंदा ने इंस्टाग्राम पर भाई अभिषेक बच्‍चन के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा-‘हमेशा के लिए और एक दिन आपके साथ, दो के लिए बनाई गई साइकिल पर।’ साथ ही केक और दिल का इमोजी भी बनाया है।’
अभिषेक बच्‍चन फिल्म ‘बॉब विश्वास’ में नजर आने वाले हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। सुजॉय घोष के बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ मिलकर शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। फिल्म को दीया अन्नपूर्णा घोष निर्देशित करेगी। इसके अलावा अभिषेक बच्चन फिल्म ‘द बिग बुल’ में भी नजर आएंगे।