
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। पुलिस ने डॉ शमशाद हत्याकांड में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि नगर की राजवीर वाली गली स्थित क्लीनिक मुरादनगर पर दो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों ने गोली मारकर डा शमशाद की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस द्वारा तत्काल ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। पंजीकृत अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए गहनता से विवेचना की गयी तथा घटना के अनावरण हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ, सर्विलांस टीम व मैनुअल इनपुट की सहायता से दिनांक 23 को घटना खुलासा करते हुए आरोपी फैसल अन्सारी पुत्र सलीम अन्सारी निवासी मनं 120 गोला कुंआ कुम्हारो वाली बिल्डिंग मुर्गे वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ का नाम प्रकाश में आया । पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त फैसल अन्सारी पुत्र सलीम अन्सारी निवासी मकान नंबर 120 गोला कुंआ कुम्हारों वाली बिल्डिंग मुर्गे वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को गंगनहर रेगुलेटर से गिरफ्तार किया गया।