रात के अंधेरे में शिवलोक पुरम कॉलोनी सहित अनेक कॉलोनियों में में किया जा रहा अवैध मिट्टी का भरानअधिकारी मौन कार्रवाई करेगा कौन


कुछ तथाकथित नेताओं राजस्व व पुलिस कर्मियों के सरंक्षण से माफियाओं के हौसले बुलंद
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जहां एक और मिट्टी के खनन पर रोक लगा रखी है इसके बावजूद कुछ खनन माफिया नेशनल हाईवे पर बन रहे फोरलेन में मिट्टी का भरान करने की आड़ में रात के अंधेरे में जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं।
वर्तमान में नजीबाबाद व उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में भू माफिया खेती की जमीन को सस्ते में खरीद कर उसके छोटे-छोटे प्लॉट काटकर कराने के नाम पर बेच रहे हैं और अकूत संपत्ति कमा रहे हैं। इसके साथ ही वे इन नवनिर्मित कॉलोनियों में सड़क का देवर से अपनी करौली का निवेश बराबर करने के लिए अवैध बयान का सहारा लेकर बयान करा रहे हैं और सरकार को लाखों रुपए का राजेश का चूना लगा रहे हैं।
बताया जाता है कि नजीबाबाद में नया-नया बीजेपी में शामिल हुए चर्चित नेता के संरक्षण में प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं।
नजीबाबाद में अवैध मिट्टी खनन का कार्य रात के अंधेरे मे जोर-शोर से किया जा रहा है। अवैध मिट्टी का खनन करने वाले लोगों को न तो प्रशासन का और ना ही पुलिस का कोई डर है।
जानकारी के अनुसार शासन प्रशासन की सख्ती के कारण आम आदमी को अपना मकान बनाने में नाको चने चबाने पड़ते हैं जबकि भू माफिया और कालू नजरों को लाखों फिर कब्रान करने में भी कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती।
सवाल यह उठता है कि जब मिट्टी के खनन पर सरकार द्वारा रोक लगी हुई है तो फिर नजीबाबाद में बन रही दर्जनों से अधिक कॉलोनियों व मकानों में मिट्टी का भरान कहां से किया जा रहा है।
जानकारों की माने तो बिजनौर से नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर फोरलेन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मिट्टी का भरान करने के लिए कई ठेकेदारों को ठेका दिया गया है। फोरलेन निर्माण में मिट्टी का भरान कराने की आड़ में नजीबाबाद के आसपस
के क्षेत्रों में बन रही दर्जनों से अधिक कॉलोनियों व प्लॉटों का अवैध रूप से मिट्टी भरान कर लाखों रुपया कमा कर चांदी काट रहे हैं।
नगीना बूंदकी मार्ग स्थित शिवलोक पुरम कॉलोनी में एक चर्चित नेता नेता का पुत्र मिट्टी खनन कार्य में लगा हुआ है। चर्चा यह है कि यह नेता अन्य पार्टी से भाजपा में आया ही अपने अवैध कार्यों पर पर्दा डालने के लिए है। इन लोगों को न तो प्रशासन और ना ही पुलिस का कोई डर है। जिसके कारण सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।
ज्ञापन देने के बावजूद कोई भी कार्रवाई न होने आश्चर्य
बॉक्स
भाजपा किसान मोर्चा के नजीबाबाद मंडल अध्यक्ष ललित पाल पूर्व में अवैध मिट्टी खनन को लेकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर इनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ललित पाल से जब नजीबाबाद की कॉलोनियों में हो रहे अवैध मिट्टी खनन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व में उन्होंने हाईवे की आड़ में नजीबाबाद के आसपास की कॉलोनी में हो रहे अवैध मिट्टी खनन को लेकर उप जिला अधिकारी विजय वर्धन तोमर को एक शिकायती पत्र सौंपा था। जिस पर उपजिलाधिकारी ने उन्हें पूर्ण आश्वासन दिलाया था कि अवैध मिट्टी के खनन करने वाले माफियाओं पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी लेकिन अवैध मिट्टी खनन करने वाले माफियाओं को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे उन पर शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है और इसीलिए वह बेखौफ तरीके से देर रात के बाद अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरो शोरो से चला रहे हैं। जिसके कारण मिट्टी का खनन करने वाले ठेकेदारों की चांदी चांदी हो रही है। वही भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष का कहना है की अवैध मिट्टी के खनन का कार्य इतनी बड़ी मात्रा में रात के अंधेरे में किया जा रहा है जिसके कारण सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है आखिर सरकार के इस नुकसान की भरपाई कौन भरेगा इसीलिए भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने कहा कि इन अवैध मिट्टी का खनन करने वाले माफियाओं पर प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और इस अवैध मिट्टी खनन कार्य से जो नुकसान सरकार को राजस्व का पहुंचाया जा रहा है उसकी पूर्ण भरपाई अवैध मिट्टी खनन करने वाले ठेकेदारों और अवैध रूप से भरान कराने वाली कॉलोनी मालिकों से की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें