J&K : घाटी में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना का भतीजा उस्मान हैदर

Jaish chief Masood Azhar- India TV

श्रीनगर : कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया।  इस ऑपरेशन में तीन और आतंकवादियों को सेना ने ढेर कर दिया। उसमान हैदर जैश ए मोहम्मद के स्नाइपर स्कवॉड का मेंबर था। वह उसका डिप्टी चीफ था और सिक्योरिटी फोर्सेस पर स्नाइपर अटैक्स को लीड करता था। आतंकी जिस घर में छिपे थे सुरक्षाबलों ने उस घर को भी ब्लास्ट से उड़ा दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले में त्राल के चंकेतार गांव में दिनभर चली मुठभेड़ के बाद दो शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मलबे में से एक और शव के बरामद होने की संभावना है। खुफिया जानकारी के साथ ही मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री से दोनों आतंकवादियों के जैश-ए-मोहम्मद से संबंध होने की बात सामने आई है।

उधर, जैश-ए-मोहम्मद के एक बयान और सोशल मीडिया पर कथित रूप से साझा किए गए विडियो में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान हैदर के रूप में हुई है। बता दें कि पिछले सप्ताह त्राल इलाके में सेना का एक जवान और सीमा सुरक्षाबल का एक कर्मी स्नाइपर हमले में मारे गए थे।

आर्मी कैंप पर हमले के बाद चलाया था सर्च ऑपरेशन
दरअसल, त्राल में बाजवानी स्थित आर्मी कैंप पर शनिवार देर रात आंतकी हमले के बाद सेना के 22 आरआर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने रविवार तड़के घेराबंदी कर सोपोर के जलूरा में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। है। सुरक्षा बलों को यहां संदिग्ध आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया और जैश चीफ मसूद अजहर के भतीजे समते दो आतंकियों को मार गिराया।

पिछले दिनों कई आतंकी किए ढेर
बता दें, सोपोर में आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने बीते शुक्रवार को मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। इससे पहले गुरुवार को घाटी में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली थी, जब दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी मार गिराए गए थे। इस बीच नौगाम में शुक्रवार देर रात आतंकियों ने सीआईएसएफ के एक जवान पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इस हमले में एएसआई राजेश कुमार शहीद हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें