
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक अनमोल चौहान, लक्ष्मी चौहान, आशा रानी, मुकेश राजपूत, साक्षी चौहान के नेतृत्व में एबीवीपी के कार्यकर्ता सोमवार को तहसील पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने चंदक, नांगलसोती, मंडावली, भागूवाला से आने वाले विद्यार्थियों को प्राइवेट वाहनों का अड्डा नगर से बाहर करने पर विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों से एसडीएम को अवगत कराया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कोतवाली बाईपास से वाहनों का आवागमन करने से दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को लगभग दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलना पड़ता है। विद्यार्थियों ने पूर्व स्थान पर प्राइवेट वाहनों का अड्डा बनाने की मांग करते हुए एसडीएम विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में रानू वालियान, अवनीश वालियान, अमन राज, नकुल, अभिनव, निखिल अग्रवाल, आर्यन नामदेव, अरुण उपाध्याय सहित अनेक एबीवीपी सदस्य शामिल रहे।