फतेहपुर : कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायतों को लगाई फटकार, 10 सचिवों के खिलाफ कार्रवाई

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल की 61 ग्राम पंचायतों के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 7 ग्राम पंचायत सचिवों को जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी है जबकि 3 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आपको बता दें कि जनपद की 61 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन फेस टू के लिए चयनित किया गया था जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ई-रिक्शा, यू टाइप नाली निर्माण, वर्मी कंपोस्ट, फिल्टर चेंबर, कचरा पात्र, प्लास्टिक बैंक, हैंडपंप प्लेटफार्म मरम्मत, तालाबों का सौंदर्यीकरण, भूमिगत नाली आदि कार्यों को समय पर कराया जाना था जिसकी राशि नवंबर 2022 में आवंटित हो गई थी जिसे मार्च 2023 तक पूरा कराना था किंतु लगभग 8 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद ग्राम पंचायत सचिवों ने लगातार लापरवाही दिखाई।

इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्र सिंह, नीरज सिंह, अंकित सिंह, मनोज कुमार, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अंशु पांडे को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है जबकि 3 ग्राम पंचायत सचिव अभिलाष चंद्र, वरुण सिंह, जितेंद्र सिंह को जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें