कुरावली के रॉयल हॉस्पीटल पर कराएंगे कार्यवाही!

ब्लॉक में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान का दावा 
भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी/कुरावली। कस्बा के ब्लॉक में पहुंचे यूपी सरकार के राजस्व मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अपून प्रधान से नगर के लोगो ने कस्बा में बिना पंजीकरण बिना डॉक्टर के संचालित किए जा रहे हॉस्पीटलों की व कुरावली के घिरोर रोड स्थित रॉयल हॉस्पीटल पर प्रसूता की मौत मामले की शिकायत की तब उन्होने दावा किया कि बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले हॉस्पीटलों पर जरूर कार्रवाई कराई जाएगी। प्रसूता की मौत के जिम्मेदार हॉस्पीटल पर कार्रवाई कराई जाएगी।

ज्ञात हो कि 19-20 मार्च की रात्रि क्षेत्र के गांव देवी नगर निवासी देवेंद्र शाक्य पुत्र भागीरथ की 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी कामिनी की प्रसब के बाद कस्बा के घिरोर रोड स्थित रॉयल हॉस्पीटल में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पीटल के कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा था। सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे कोतवाली इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मृतका के परिजनों को समझा-बुझाकर तहरीर देने के लिए कोतवाली परिसर में भेज दिया था। इसके बाद पीड़ित पक्ष के थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने और मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई, तभी आरोपी पक्ष को लेकर थाने पहुंचे समाज के ठेकेदारों ने प्रसूता की मौत का सौदा कराते हुए मृतका के पति को मोटी रकम दिलाकर उसका मुंह बंद करा दिया था।

ब्लॉक, तहसील में निरीक्षण को पहुंचे थें राजस्व मंत्री

कस्बा के ब्लॉक व तहसील में निरीक्षण के लिए पहुंचे राजस्व मंत्री अनूप प्रधान से लोगो की शिकायत पर बोले कि कुरावली में बिना पंजीकरण व बिना डॉक्टर के संचालित होने वाले व प्रसूता की मौत के जिम्मेदार हॉस्पीटल पर जरूर कार्रवाई कराएंगे। इस मामले में वह जल्द ही अधिकारियों से वार्ता करेंगे। बिना पंजीकरण व बिना डॉक्टर के हॉस्पीटल संचालित नहीं होने दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें