एस.खान/औरैया
शैक्षिक सत्र 2018-19 में निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में कक्षा एक से पांच में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर मे सुधार हेतु शिक्षा कायाकल्प (ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम) का क्रियान्वयन किया गया जिसमें जनपद औरैया में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए निदेशक बेसिक शिक्षा उप्र डा. सर्वेन्द्र बहुदुर सिंह ने बीएसए सूर्य प्रकाश सिंह को उनके कुशल नेतृत्व के लिए बधाई पत्र प्रेषित किया है।
पत्र के अनुसार जनपद से चार डीआरपी व अट्ठाइस बीआरपी द्वारा 15 फरवरी से 18 अप्रैल तक कार्यक्रम का नेतृत्व जनपद स्तर से ब्लाॅक स्तर पर किया गया जिसमें 2173 शिक्षकों ने कक्षायें संचालित कर 61108 छात्र-छात्राओं को उनका अधिगम स्तर बढ़ाने में सहयोग प्रदान किया गया। एंडलाइन एसेसमेंट के आधार पर जनपद में कक्षा 3 से 5 में 68 प्रतिशत बच्चे बुनियादी पाठ पढ़ सकते हैं और कक्षा 1 व 2 के 55 प्रतिशत बच्चे शब्द व उससे ज्यादा पढ़ सकते हैं यह प्रगति 55 दिनों प्राप्त करना प्रशंसनीय है। डीआरपी सन्दीप सिंह ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड के बीआरपी द्वारा पूर्ण मनोयोग से यह कार्यक्रम संचालित किया गया।
बीआरपी द्वारा चयनित विद्यालयों में 20 दिवसीय अभ्यास कराया गया। समय समय पर ब्लाक स्तर से विस्तृत प्रगति आख्या भी जनपद को प्रेषित की गयी। अनुश्रवण व अनुसमर्थन में भी बीआरपी का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिससे कि जनपद का शैक्षिक स्तर बेहतर है। बीएसए सूर्यप्रकाश सिंह ने ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम की सफलता के लिए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, डीआरपी, बीआरपी व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यक्रम की प्रगति आख्या को देखते हुए यह कार्यक्रम जुलाई से और भी बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने की कार्ययोजना है ताकि शतप्रतिशत बच्चे भाषा और गणित में दक्ष हो जायें। इसके लिए कानपुर एडीबेसिक डा. फतेह बहादुर सिंह के द्वारा 27 मई से 10 जून के मध्य ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करने के साथ वर्तमान सत्र 2019-20 के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है।