VIDEO : शपथ ग्रहण से पहले मोदी ने पूर्व PM, बापू को दी श्रद्धांजलि, वॉर मेमोरियल में शहीदों को किया नमन

Prime Minister Narendra Modi (Photo By: Pankaj Nangia)

मतदाताओं से मिले अपराजेय बहुमत के बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले कार्यकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह राजघाट और अटल समाधि स्थल पर जाकर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, उनके कैबिनेट के सहयोगी नरेन्द्र सिंह तोमर, सुरेश प्रभु, धर्मेन्द्र प्रधान समेत कई लोग थे। उसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला वॉर मेमोरियल पहुंचा, जहां रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण समेत तीनों सेना प्रमुखों ने उनकी आगवानी की। वहां प्रधानमंत्री ने अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

 

 

नरेन्द्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। चर्चा है कि प्रधानमंत्री के साथ करीब 40 से 45 मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम सात बजे नरेन्द्र मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

 

शपथ समारोह में बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को ख़ास तौर पर आमंत्रित किया गया है। समारोह में करीब 6 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है। राष्ट्रपति भवन और आसपास सुरक्षा के लिए अचूक व्यवस्था की गई है। करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें