छुट्टा पशुओं को लेकर प्रशासन सख्त, पशु छोड़ने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

भास्कर समाचार सेवा
शेरकोट। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुस्तफापुर तैय्यब मे स्थित प्राथमिक विद्यालय में शेरकोट थाना प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने पशु पालने वाले सभी लोगों को बुलाकर पशु को छुट्टा ना छोड़ने की अपील की। इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह लगातार क्षेत्र में घूम कर मीटिंग कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं। कोई भी पशुओं को छुट्टा ना छोड़े। इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह ने कहा अगर किसी ने भी पशु का पहले तो उपयोग किया, उसका दूध पिया, उसको जंगल में जोता और जब उसने दूध देना बंद कर दिया बुजुर्ग हो गया तो उसको छोड़ दिया ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो चुका है। ऐसा करने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान इंस्पेक्टर ने गांव के जिम्मेदार लोगों से गांव में किसी प्रकार की भी परेशानी या कोई अनहोनी होने की आशंका हो तो तुरंत मुझे सूचित करें इसकी अपील की। वही इंस्पेक्टर किरनपाल सिंह ने गांव नसीर दिवाला में स्थित गो आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया तथा गौशाला पर तैनात चौकीदार को अपना नंबर देकर कहां की अगर तुम्हें रात बे रात किसी भी तरह के परेशानी हो तो तुरंत मुझे संपर्क करें ।इस दौरान मीटिंग में ग्राम प्रधान पति रियाजुद्दीन, धर्मेंद्र पाठक कानूनगो ,,एडीओ पंचायत नसीम अहमद , हल्का लेखपाल राजवीर सिंह ,लल्लन पटेल लेखपाल ,वही हल्का सिपाही गौरव सिरोही , बिंटू,कंदोल,अश्वनी, प्रताप सिंह आदि पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें