आखिर किसकी शह और संरक्षण में चल रहा है बृहस्पति बाजार

  • पुलिस,प्रशासन और अनेक विभागों की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह कुछ लोग कर रहे हैं लाखों रुपए महीना की अवैध वसूली

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद। नगर में ग्राम राजारामपुर में प्रत्येक बृहस्पतिवार को एक बाजार भरता है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में दुकानदार, हजारों की संख्या में नागरिक आते हैं। इस बाजार से कुछ लोगों की अवैध वसूली की दुकान बढ़िया चल रही है। नागरिकों ने तत्काल इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।वहां पर किसी भी जन सुविधा, शांति व्यवस्था बनाए रखने का इंतजाम नहीं है। जिससे हर समय अप्रिय घटना घटती रहती है। दिल्ली पौड़ी हाईवे पर ग्राम पंचायत राजारामपुर में नगर पंचायत जलालाबाद व नगर नजीबाबाद को जोड़ने वाले फ्लाईओवर के समीप किनारे किनारे एक विशाल बाजार प्रत्येक बृहस्पतिवार को भरता है। इसमें दूर दूर से अनेक दुकानदार आकर खाने-पीने, बिसात खाने से लेकर अनेक सामानों की दुकान सजाते हैं। इस अनाधिकृत अवैध बाजार में कभी सपा तो कभी कांग्रेस में रहने वाले कुछ नेताओं का दबदबा रहता है और वो प्रत्येक बृहस्पतिवार को हजारों रुपए की उगाही इन दुकानदारों से करते है । जाहिर है इस पैसे का बंदर बांट होता होगा। इसीलिए नियमो तो ताक पर रखकर इस बाजार को लगवाया जाता है । जिसमे लोगो के आवागमन को बाधित किया जाता है जबकि सरकार के सख्त आदेश है अगर किसी भी वजह से सार्वजनिक आवा गमन के मार्ग को अवरुद्ध नहीं कर सकते और यदि सार्वजनिक मार्ग बाधित होता है तो उसके विरुद्ध संवेधानिक कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा परंतु प्रत्येक बृहस्पतिवार को इन आदेशों की धज्जियां खुलेआम यहांनजीबाबाद में प्रशासन के सामने उड़ाई जाती है और प्रशासन चुप रहता है।सूत्रों की माने तो इन तथाकथित नेताओं का रसूख भाजपा सरकार में, पुलिस, प्रशासन व पत्रकारों मे भी इस कदर है कि उन्हे रोक पाना शासन प्रशासन के बस से बाहर दिखाई दे रहा है। यह तथाकथित नेता प्रशासन के आदेशों की निरंतर धजियां उड़ा रहे हैं।अगर इस बाजार की बात की जाए तो इस बाजार पर लगने वाली दुकान किसी भी मानकों के अनुरूप नहीं चल रही है। इसके बावजूद इन दुकान वालो के पास ना तो कोई जीएसटी का अधिकारी आता है ना अग्निशमन का,ना नाप तोल विभाग का,ना खाद्य सुरक्षा का,ना बेचने वाले का कोई रजिस्ट्रेशन ना बिकने वाली वस्तु का कोई अता पता,आखिर पूरा का पूरा बाजार अवैध रूप से कैसे चलाया जा रहा है और सभी विभाग मौन क्यों है?आखिर इतनी बड़ी शह इन लोगो को कहा से मिल रही है? ये सोचना गंभीर विषय है।देखना होगा समाचार लिखे जाने के बाद कुछ कार्यवाही होती है या नही?

  • बिल चेक करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी: डिप्टी कमिश्नर

डिप्टी कमिश्नर जीएसटी नजीबाबाद शैलेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी करने पर बताया कि 40 लख रुपए तक सालाना टर्न ओवर वालों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य नहीं है। लेकिन उनके पास जहां से माल लिया वहां का बिल होना जरूरी है। जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। *जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी: एसडीम* उप जिलाधिकारी नजीबाबाद संजय कुमार बंसल ने इस संबंध में वार्ता करने पर बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। *कागजात मंगा कर चेक किए जाएंगे: चौकी इंचार्ज*जलालाबाद चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार से इस संबंध में वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि यह बाजार काफी लंबे समय से मेरे कार्यकाल से पूर्व से ही लगता चला आ रहा है।इस बाजार के दौरान कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने में बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। वह शीघ्र ही इसके कागजात मंगा कर चेक करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें