राफेल डील विवाद पर अरुण जेटली ने साधा राहुल पर निशाना, कहा-कोई कुछ भी कहे, रद्द नहीं होगी डील

नई दिल्ली: राफेल सौदे को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान को लेकर भारत में सियासी संग्राम मचा हुआ है। ओलांद के बयान को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। शनिवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस डील को लेकर सीधे-सीधे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था। अब राहुल के बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने निशाना साधा है।

 राहुल गांधी के ‘देश का चौकीदार चोर है’ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण जेटली ने कहा, ‘पब्लिक डिसकोर्स लाफ्टर चैलेंज नहीं है, कभी आप किसी को गले लगा लो, आंख मारो फिर गलत बयान 10 बार देते रहो। लोकतंत्र में प्रहार होते हैं लेकिन शब्दावली ऐसी हो जिसमें बुद्धि दिखाई दे।’

 फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान पर टिप्पणी करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘कुछ वक्तव्य ऐसे होते हैं जिनके लिए तथ्यों की आवश्यकता नहीं होती है। फ्रेंच सरकार पहले ही कह चुकी है कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति सही बयान नहीं दे रहे हैं। मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी अगर यह सब पहले से ही सुनियोजित निकलेगा। 30 अगस्त को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘पेरिस में कुछ धमाके होने वाले हैं’ और उसके बाद वही हुआ जैसा कि उन्होंने कहा था।’

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयान पर टिप्पणी करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ’30 अगस्त को ट्वीट करते हैं कि फ्रांस के अंदर कुछ बॉम्ब चलने वाले हैं। यह उनको कैसे मालूम कि बयान ऐसा आने वाला है। ये जो जुगलबंदी है इस तरह की, मेरे पास सबूत नहीं हैं लेकिन मन में प्रश्न खड़ा होता है।’

जेटली ने आगे कहा,  ‘कांग्रेस किसी भी चीज में विश्वास कर सकती है लेकिन आपको मूलभूत तौर तरीके याद रहने चाहिए जो हजारों सालों से चले आ रहे हैं, जो’लोग गलत तथ्य दे सकते हैं लेकिन परिस्थितियां झूठ नहीं बोलती’ के तर्ज पर आज भी कायम है’

राहुल गांधी के राफेल डील की तुलना सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर करने को जेटली ने आपत्तिजनक मानते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक एक ऐसी चीज है जिसके बारे में देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि अगर आप इसे आपत्तिजनक तरह से देखते हैं तो आपकी देशभक्ति पर सवाल उठना लाज़मी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें