अफजलगढ़ का बेटा बना ऑस्ट्रेलिया में सब इंस्पेक्टर, खुशी से झूम उठा परिवार

भास्कर समाचार सेवा

अफजलगढ़। नगर के मौहल्ला मियांजी मौखा निवासी पूर्व चेयरमैन स्व. अब्दुल रशीद कुरैशी के पोते शाहबाज कुरैशी का आस्ट्रेलिया पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। वर्ष 2022 में शाहबाज को आस्ट्रेलिया की नागरिकता मिल चुकी है। छह दिसंबर को ही उन्होंने नौकरी ज्वाइन की है। शाहबाज कुरैशी ने आस्ट्रेलिया में सब इंस्पेक्टर बनकर पूरे परिवार सहित बिजनौर का नाम रोशन किया। खबर मिलते ही शहर के जिम्मेदार लोगों ने शाहबाज कुरैशी के परिजनों को बधाई दी। गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला मियांजी मौखा निवासी पूर्व पालिका चैयरमैन स्व. अब्दुल रशीद के पोते कफील कुरैशी ने बताया कि उनके छोटे भाई शाहबाज कुरैशी का आस्ट्रेलिया की क्वींस लैंड राज्य की पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ है। उनके चयन की सूचना से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। गुरुवार को उनके घर पर शाहबाज कुरैशी के बड़े भाई कफील कुरैशी,शकील कुरैशी,हसीन कुरैशी,समाजसेवी कसीम कुरैशी सहित परिवार के लोगों को बधाई देने कई लोग पहुंचे और मिठाई खिलाई।कफील कुरैशी ने बताया कि उनके भाई शाहबाज कुरैशी की प्रारंभिक शिक्षा अफजलगढ़ में हुई, जिसके बाद धामपुर के आरएसएम डिग्री कालेज से वर्ष 2012 में उन्होंने बीएसएसी की पढ़ाई पूरी की। 2013 में वह आगे की पढ़ाई करने आस्ट्रेलिया चला गया था। वर्ष 2022 में उन्हें आस्ट्रेलिया की नागरिकता मिल चुकी है। जिसके बाद शाहबाज कुरैशी ने 2023 में सब इंस्पेक्टर के पद की परीक्षा की, जिसमें वह चयनित हो गया। इसी छह दिसंबर को उसे आस्ट्रेलिया के क्वींस लैंड पुलिस में ज्वाइनिंग मिली है। सन 2010 में पिता शमीम कुरैशी का निधन हाे जाने के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदार शाहबाज कुरैशी के बड़े भाई कफील कुरैशी पर आ चुकी थी। इस दौरान बड़े भाई कफ़ील कुरैशी ने अपने छोटे भाई शाहबाज कुरैशी की पढ़ाई पर ध्यान दिया और उसको पूरा सपोर्ट किया । पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया में भेज दिया और आज छोटा भाई ऑस्ट्रेलिया में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बन गया। उनकी मेहनत रंग लाई। इस खबर से पूरे अफजलगढ़ में खुशी का माहौल बना हुआ है। परिवार को बधाई देने वालों में पूर्व विधायक शेख सुलेमान, चेयरपर्सन पति जावेद विकार, पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,सभासद कलवा कुरैशी,भाजपा नगराध्यक्ष मुकेश शर्मा,भीम सिंह रावत,पूर्व सभासद खलील अहमद उर्फ पप्पू पठान, समाजसेवी अतुल अग्रवाल,हरिश्चन्द्र कर्णवाल,शरद कर्णवाल,युवा समाजसेवी शेख मोहम्मद जैद,शेख इस्माइल तुर्क,सपा नगर अध्यक्ष शेख इरशाद हुसैन,सभासद मुकीब खां एडवोकेट,सभासद अब्दुल वाहिद,रिजवान हसन,समीम अंसारी भट्टे वाले, शहजाद आलम एडवोकेट, सभासद चांद मोहम्मद,आबिद मंसूरी,ब्रजेश ठाकुर, नदीम वफा,अफजाल मंसूरी,इमरान मंसूरी,कासिफ अंसारी,नदीम उल्ला,विशाल अहमद लस्सी वाले तथा मोहम्मद आज़म आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें