कृषि शिक्षा मंत्री ने सासनी के परागडेरी सहित तमाम सरकारी विभागों का किया निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तरप्रदेश मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद के साथ सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य विभागों का निरीक्षण किया। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्होंने दवाओं का रख रखाव तथा कौन सी दवा की कमी है, आदि के साथ सफाई आदि का निरीक्षण किया। वहीं गर्मियों में पीने के पानी एवं लोगों के बैठने के लिए बनाए गये स्थान का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने प्रसूता विभाग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद विकास खंड तहसील का निरीक्षण कर मजलूमों को कंबल बांटे। उसके बाद पराग डेरी का निरीक्षण किया। जहां गौवंश के खान-पान के साथ उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। तथा समाजसेवी संस्थाओं द्वारा गौवंश को दी जाने वाले योगदान की जानकारी ली। उसके बाद मंत्री का काफिला हाथरस की ओर बढ गया। इस दौरान एमओआईसी डा. दलवीर सिंह, सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक अंजुला माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सिकंदराराव विधायक वीरेंद्र राणा, पूर्व विधायक हरिशंकर माहौर, एसडीएम अंजली गंगवार, प्रेमपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिभा कमल माहौर, दिनेश माहौर, अविनाश तिवारी, ध्रुव शर्मा, चौधरी माधवी सिंह, आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन