अंडर ट्रेनी फ्लाइंग ऑफिसर की संदिग्ध हालातों में मौत पर वायु सेना ने बिठाई जांच, जानिए पूरा मामला

– कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के अलावा पुलिस की जांच में भी सहयोग कर रही है वायु सेना

– परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने नहीं दिखाया बरामद सुसाइड नोट

नई दिल्ली । बेंगलुरु के एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज में अंडर ट्रेनी फ्लाइंग ऑफिसर अंकित कुमार झा की संदिग्ध हालातों में हुई मौत पर वायु सेना ने जांच बिठा दी है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के अलावा इस मामले में वायु सेना पुलिस की जांच में भी सहयोग कर रही है। प्रशिक्षण के दौरान एक महिला प्रशिक्षु अधिकारी की शिकायत पर उसके खिलाफ एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी चल रही थी जिसमें उसे 23 सितंबर को सैन्य अदालत में पेश होना था, लेकिन दो दिन पहले 21 सितंबर को ही उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई।

वायु सेना प्रवक्ता के अनुसार बिहार राज्य के भागलपुर में बाथ थाना क्षेत्र के धवलपुरा गांव निवासी अंकित कुमार झा फरवरी, 2021 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुआ था और वह बेंगलुरु के एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज (एएफटीसी) में प्रशिक्षण ले रहा था। इस दौरान एक साथी महिला प्रशिक्षु अधिकारी की शिकायत पर अंडर ट्रेनी फ्लाइंग ऑफिसर (यूटीएफओ) अंकित कुमार झा के खिलाफ 30 जून को कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (सीओआई) गठित की गई थी। इससे पहले वायु सेना की जांच प्रक्रिया के अनुसार कई स्तरों पर विधिवत जांच की गई थी। इसके बाद सीओआई की सिफारिश पर 20 सितंबर को उनका प्रशिक्षण समाप्त कर दिया गया।

यूटीएफओ अंकित कुमार झा को इसी मामले में 23 सितंबर को सैन्य अदालत में पेश होना था, लेकिन दो दिन पहले 21 सितंबर को ही उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। मीडिया में बेंगलुरु के एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज में अंडर ट्रेनी फ्लाइंग ऑफिसर अंकित कुमार झा की मौत के बारे में खबरें आने के बाद वायु सेना ने मौजूदा मानदंडों के अनुसार उनके माता-पिता को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की खबर देने के लिए एक भारतीय वायुसेना अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

प्रवक्ता के अनुसार 23 सितंबर को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। 24 सितंबर को उनके परिजनों ने एएफटीसी का दौरा किया और उन्हें घटना की जानकारी दी गई। अंडर ट्रेनी फ्लाइंग ऑफिसर अंकित कुमार झा की संदिग्ध हालातों में हुई मौत की जांच के लिए भारतीय वायुसेना ने एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की है। इसके अलावा इस मामले में वायु सेना पुलिस की जांच में भी सहयोग कर रही है। वायु सेना ने शोक संतप्त परिवार को उनके दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

दरअसल, अंकित ने कथित तौर पर जो सात पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, उसमें एयर कमोडोर, ग्रुप कैप्टन और विंग कमांडर स्तर के छह अधिकारियों के नाम हैं। इसलिए उत्तरी बेंगलुरु के यशवंतपुरा में गंगाम्मनगुडी पुलिस ने भाई अमन झा की शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृत वायुसेना अधिकारी के पिता उमाकांत झा ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि 23 सितम्बर को उसकी कोर्ट में सुनवाई थी, इसलिए बीते 21 सितम्बर को दिन में तीन से साढ़े तीन बजे के बीच करीब दो मिनट तक उससे बातचीत हुई थी।

उनका कहना है कि बातचीत में उसने बेंगलुरु में ही रह रही मौसेरी बहन के पास जाने के लिए उसको कहा था, लेकिन वह वहां नहीं गया। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और बात नहीं हो पाई। जब अंकित कुमार झा का छोटा भाई अमन झा साढ़े चार बजे सुबह बेंगलुरु पुलिस स्टेशन पहुंचा, तो उसके सुसाइड करने के बारे में जानकारी मिली। उसी वक्त वायुसेना के दो अधिकारियों ने पुलिस को दो फोन और सुसाइड नोट दिया। जब पुलिस से सुसाइड नोट देखने के लिए मांगा तो देने से साफ इंकार कर दिया।