6 महीने में बंद हो सकती है Air India! अधिकारी बोला- जल्द समाधान नहीं निकला तो…

मोदी राज में सरकारी कंपनी बीएसएनएल/एमटीएनएल बर्बाद होने के बाद अब देश की सबसे बड़ी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया अगले 6 महीने में बंद हो सकती है। एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, “अगर एयर इंडिया के लिए जल्द अगले जून तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया तो ये राष्ट्रीय विमान कंपनी बंद हो जाएगी।”

भारी कर्ज के बोझ में दबी सरकारी एयरलाइन कंपनी को अगर कोई जल्द खरीदार नहीं मिला तो जून तक बंद हो सकती है। मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, टुकड़ों में व्यवस्था करने से काम नहीं चलेगा। अधिकारी ने ये भी कहा कि, खड़े किए जा चुके 12 विमानों को दोबारा उड़ाने के लिए भी फंड की जरुरत है, जल्दी फंड नहीं मिला तो एयर इंदी का भी हाल जेट एयरवेज जैसा हो सकता है।

बता दें कि, एयर इंडिया पर करीब 60 हजार करोड़ का भारी भरकम कर्ज है। लेकिन मोदी सरकार अभी भी एयर इंडिया में विनिवेश पर काम कर रही है। केंद्र सरकार एयर इंडिया में और अधिक पैसे लगाने से इनकार कर चुकी है। लेकिन सवाल ये है कि जब सरकार ने ही इस सरकारी कंपनी से हाथ खड़े कर लिए हैं तो कंपनी चलेगी कैसे?

अधिकारी ने कहा, हमने संचालन आवश्यकताओं के लिए सरकार से 2,400 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन सरकार ने केवल 500 करोड़ रुपए पर हामी भारी है। जबकि यूपीए की मनमोहन सरकार ने 2012 में एयर इंडिया को 10 साल के लिए 30 हजार करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की थी।

बड़ा सवाल ये भी है कि मोदी सरकार जब अपनी सरकार के कामकाज विज्ञापनों के लिए हजारों करोड़ खर्च कर रही है। तब मोदी सरकार के काम से जयादातर सरकारी कंपनी बंद क्यों हो रही हैं या बंद होने के मुहाने पर खड़ी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक