अखिलेश की योगी सरकार को नसीहत, अर्ध कुम्भ का न करें राजनीतिकरण

लखनउ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अर्ध कुम्भ के अवसर पर पर संतों की पेशवाई का अभिनन्द किया है। वहीं उन्होंने योगी सरकार को मेला का राजनीतिकरण न करने की नसीहत दी है। अखिलेश ने बुधवार को अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से संतों की पेशवाई का फोटो साझा करते हुए लिखा कि ”अर्ध कुंभ के अवसर पर संतों की पेशवाई का हार्दिक अभिनंदन! प्रदेश के शासन-प्रशासन से यह अपील है कि वे संतों के यथोचित मान-सम्मान को सुनिश्चित करे और उन्हें हर संभव सुविधा पहुंचाए।

अर्ध कुम्भ को सकुशल संपन्न कराने के लिए यह भी आवश्यक है कि वर्तमान सरकार इसका राजनीतिकरण न करे।” उल्लेखनीय है कि आज कुम्भ क्षेत्र में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की पेशवाई थी। इसके पहले मंगलवार को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने शाही प्रवेश किया था। मेला क्षेत्र में अखाड़ों की पेशवाई का सिलसिला 25 दिसम्बर से जारी है, जो 13 जनवरी को समाप्त होगा। इसके बाद 15 जनवरी, 04 फरवरी और 10 फरवरी को क्रमश: तीन शाही स्नान हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें