शराब कांड: मेरठ मेडिकल काॅलेज में भर्ती 18 लोगों की मौत

मेरठ । सहारनपुर में जहरीली शराब पीने मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालत बिगड़ने पर मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए 27 लोगों में से 18 मरीजों की मौत के बाद कोहराम मचा है। मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में एक साथ 18 लाशों को देख हर कोई सिहर उठा। मृतकों का पोस्टमार्टम करने के लिए डाॅक्टरों की टीम का गठन किया गया है। सहारनपुर में जहरीली शराब कांड के बाद गंभीर हालत में 27 लोगों को मेडिकल काॅलेज मेरठ में भर्ती कराया गया था।

शनिवार की सुबह तक यहां भर्ती 18 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने बताया कि सहारनपुर में खुलेआम मौत का सामान बेचा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत पर पुलिस आरोपियों को पकड़ती तो जरूर है, मगर लेनदेन के बाद अगले दिन ही छोड़ देती है। वहीं, जहरीली शराब से 18 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने लाशों के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के लिए छह डाॅक्टरों की टीम बनायी गई है। व्यवस्था को संभालने के लिए मेडिकल काॅलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

डाॅक्टरों की प्रत्येक टीम पर तीन शव के पोस्टमार्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के साथ 18 एंबुलेंस की व्यवस्था मृतकों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के बाद हालत बिगड़ने पर मेडिकल में भर्ती कराए गए अन्य लोगों का उपचार जारी है। उधर एसपी सिटी ने मेरठ जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें