राजस्थान में होली से पहले गर्म लू चलने का अलर्ट, पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा

मार्च का महीना अभी आधा भी नहीं गुजरा और सूरज ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। बाड़मेर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। वहीं, जालोर, जैसलमेर में पारा 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग की माने तो होली से पहले पश्चिमी राजस्थान के 4 जिलों में लू के थपेड़े झेलने पड़ सकते हैं।

जयपुर मौसम विभाग ने 16-17 मार्च को जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर जिले में हीट वेव चलने की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अमूमन होली के बाद जो गर्मी के तेवर देखने को मिलते हैं, वो इस बार होली से पहले देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने भी इस सीजन में तेज गर्मी की भविष्यवाणी की है। राजस्थान के कई शहरों में इस बार सामान्य से 1 या 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रहने की संभावना है।

कोटा में रात का पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस
जयपुर, बाड़मेर समेत प्रदेश के 7 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। इन शहरों में अब रात में सर्दी का असर लगभग खत्म हो गया है। सबसे गर्म रात बाड़मेर जिले में रही। जहां न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। कोटा में भी रात का पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा जयपुर, जैसलमेर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर में भी रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम (13 मार्च)न्यूनतम
अजमेर3720.1
भीलवाड़ा3615.7
जयपुर35.820.8
पिलानी37.217.3
सीकर3515
कोटा35.923.4
बूंदी3619.2
उदयपुर3517.1
बाड़मेर40.324.9
जैसलमेर39.322.8
जोधपुर38.420.9
बीकानेर38.221
चूरू3818
गंगानगर35.318.6

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें