मतगणना पर सभी एजेंट को रखनी होगी पैनी नजर- मायावती

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान का नतीजा 10 मार्च गुरुवार को आना हैं। ऐसे में एक दिन पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी पार्टी को मतगणना को लेकर अलर्ट कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी की समीक्षा भी की. कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणाम आने के बाद बसपा सुप्रीमो यूपी समेत कई राज्यों के संगठन में बदलाव कर सकती हैं।

मतगणना पर होगी एजेंट की पैनी नजर

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं. इसमें जिला अध्यक्षों, कोऑर्डिनेटर्स और प्रत्याशियों को एजेंटों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें उन्हें मतगणना की बारीकियों के बारे में बताने को कहा गया है।

एजेंटों से कहा गया है कि वह मतगणना के दौरान ईवीएम और बैलट पेपर काउंटिंग ठीक से कराएं. कहीं कोई संदेह होने पर अधिकारियों से वार्ता करें. समस्या का निस्तारण मौके पर ही कराएं. मतगणना के दौरान एजेंटों को पैनी नजर रखने को कहा गया है. इसके अलावा काउंटिंग से पहले ईवीएम ठीक से चेक करने को कहा गया।

यूपी में होगा बड़ा बदलाव- बसपा

बसपा प्रमुख ने मतगणना के बाद पार्टी के सांगठनिक ढांचे में बदलाव के संकेत दिए हैं. इसमें यूपी में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. मंगलवार की रात नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजीलाल की छुट्टी कर दी गई है. अब सिर्फ भतीजे आकाश आनंद ही नेशनल कोऑर्डिनेटर होंगे. इस बदलाव से पूरे बसपा संगठन में हलचल मच गई है. माना जा रहा है कि मतगणना के बाद प्रदेश भर में और भी बड़े बदलाव हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें