अम्बेडकरनगर: आधार प्रमाणीकरण न कराने वाले पेंशनर्स के पेंशन रोकने के निर्देश

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वृद्धावस्था पेंशन में आधार प्रमाणीकरण करने हेतु अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2022 की तिथि निर्धारित की गई थी। 01 दिसम्बर, 2022 को इसकी अंतिम समीक्षा बैठक करते हुए, उन्होंने यह निर्देश दिया कि अब जिन पेंशनर्स ने अभी तक अपना आधार प्रमाणीकरण नही कराया है, उनकी पेंशन रोक कर उनका डाटा ब्लॉक कर दिया जाय। आगे कोई आधार प्रमाणीकरण हेतु आधार और मोबाईल नंबर देता है तो उसका डाटा दोबारा से अनब्लॉक कर के पेंशन दिलाने हेतु विचार किया जाय। तब तक इनकी जगह नए पेंशनर्स की पेंशन स्वीकृत कर दी जाए।

आधार प्रमाणीकरण में जनपद को मिला प्रदेश मे दूसरा स्थान

आधार प्रमाणीकरण में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अंबेडकरनगर ने फिरोजाबाद के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है। समीक्षा बैठक में इसके लिए पूर्व आयुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई। फिरोजाबाद का आधार प्रमाणीकरण 88.24 प्रतिशत और अंबेडकरकर नगर का 82.56 प्रतिशत हुआ। इसके अतिरिक्त मृतकों तथा अन्य कारणों से ब्लॉक किए गए लोगों की संख्या मिलाने के बाद फिरोजाबाद के अवशेष पेंशनर 131 रहे जो 0.23 प्रतिशत रहा। अंबेडकर नगर में इस तरह से कुल 4080 पेंशनर बाकी रहे थे जो 3.89 प्रतिशत रहा।

आधार प्रमाणीकरण में जनपद को मिला प्रदेश मे दूसरा स्थान

फिरोजाबाद में 57124 और अंबेडकरनगर में 130654 पेंशनर थे जिनका आधार प्रमाणीकरण कराना था। कानपुर देहात ने आधार प्रमाणीकरण में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अवशेष पेंशनर अभी भी अपने आधार की फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर अपने अधिशासी अधिकारी या विकास खंड में देकर अपनी पेंशन दोबारा से शुरू करा सकते हैं। तब तक उनकी पेंशन रुकी रहेगी। शहरी क्षेत्र के पेंशनर अपना आधार और मोबाईल नंबर तहसील में भी जमा कर सकते हैं। ऐसे सभी पेंशनर अपना आधार और मोबाईल नंबर विकास भवन के समाज कल्याण कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें