अमेरिका : वर्जीनिया की सरकारी बिल्डिंग में सिरफिरे युवक ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 12 की मौत 

फाइल फोटो

नई दिल्ली । अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में शुक्रवार को वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर की इमारत में एक सिरफिरे युवक ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 11 लोगों की हत्या कर दी। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनमें से शुक्रवार की रात एक और व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की संख्या अब 12 हो गई है।

सीएनएन के मुताबिक गोलीबारी की यह वारदात वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर की इमारत में स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार की दोपहर उस समय हुई, जब लोग यहां व्यापारिक कामकाज के लिए आ रहे थे। आरोपित भी यहीं का कर्मचारी था। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपित हमलावर को मार गिराया। इस बीच एक और घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। इस तरह मरने वालों की संख्या अब 12 हो चुकी है, लेकिन कुछ खास कारणों से हमलावर की शिनाख्त अभी तक पुलिस ने उजागर नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में गत वर्ष नवंबर के बाद गोलीबारी की यह सबसे लोमहर्षक घटना है। इससे पहले नवंबर में कैलिफोर्निया के बॉर्डरलाइन बार एण्ड ग्रिल में हुई गोलीबारी में भी 12 लोगों की मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें