अमेरिका करेगा इजराइल की मदद, तैनाती के लिए 2 हजार अमेरिकी सैनिक हुए तैयार

तेल अवीव । अमेरिका इजराइल में अपने 2 हजार सैनिकों को तैनात कर सकता है। इसके लिए सभी सेनाओं से सैनिकों को चुना गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये युद्ध नहीं लड़ेंगे बल्कि मेडिकल सपोर्ट और सुझाव देने का काम करेंगे। इस बीच अमेरिका के आर्मी चीफ माइकल एरिक कुरिला इजराइल पहुंचे हैं।

दूसरी तरफ, ईरान ने इजराइल और उसका समर्थन करने वाले देशों के लिए नई चेतावनी जारी की है। सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खुमैनी ने कहा कि अगर इजराइल ने गाजा में बमबारी बंद नहीं की तो दुनिया में मुस्लिम फोर्सेज को रोक नहीं पाओगे।

दरअसल, 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजराइल लगातार गाजा पर बम बरसा रहा है। 24 घंटे में वहां 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ये हमले दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और राफाह में हुए। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, इजराइली सेना 10 हजार सैनिकों के साथ गाजा में जमीनी कार्रवाई की भी तैयारी कर रही है।

हमास के बंधक 250 लोग

हमास मिलिट्री के प्रवक्ता अबु ओबेदा ने कहा है कि उनकी कैद में 200 से 250 नागरिक हैं। इनमें से विदेशी नागरिक हमारे मेहमान हैं। हालात सुधरने पर हम इन्हें रिहा कर देंगे। ओबेदा ने ये भी कहा कि वो गाजा में इजराइल के बड़े जमीनी ऑपरेशन से डरते नही हैं।

इजराइल हमास जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने नेतन्याहू से बात की। उन्होंने कहा- रूस जंग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।​​​​ वहीं, जंग में अब तक इजराइल के 1400 लोग, गाजा के 2808 लोग और वेस्ट बैंक के 57 लोग मारे गए हैं।

बाइडेन के दौरे से इजराइल के बड़े हमले में देरी

इजराइली फौज जमीनी कार्रवाई की तैयारी पूरी कर चुकी है और उसे सरकार से हरी झंडी का इंतजार है। इधर, मंगलवार सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने घोषणा की कि प्रेसिडेंट जो बाइडेन 18 अक्टूबर को इजराइल जाएंगे। यह ऐलान उन्होंने PM नेतन्याहू और अधिकारियों के साथ 7 घंटे से ज्यादा चली बातचीत के बाद किया।

बाइडेन के दौरे की वजह से गाजा में इजराइल के जमीनी हमले में देरी हो सकती है। दरअसल, 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल लगातार गाजा पर बम बरसा कर जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इसे आगे बढ़ाते हुए इजराइल ने गाजा में घुसने का फैसला भी किया है, ताकि हमास के कमांडरों को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। गाजा गवर्नमेंट प्रेस ऑफिस के हवाले से बताया कि रविवार और सोमवार के दरम्यान गाजा में 254 लोग मारे गए।

बाइडेन के एक दिन पहले पहुंचने की खबर अफवाह

रूसी मीडिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक दिन पहले इजराइल पहुंचने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया। इसे भारत की मीडिया ने भी चलाया। हालांकि, ये खबर झूठी है। रूसी मीडिया का शेयर किया वीडियो 2022 का है जब बाइडेन इजराइल गए थे।

हमारा वजूद दांव पर है

इजराइली संसद का शीत सत्र सोमवार को शुरू हुआ। चंद मिनिट बाद ही अलर्ट सायरन बजने लगे। इस वक्त एक महिला सांसद बोल रहीं थीं। उन्होंने स्पीच बंद की और इसके फौरन बाद सभी सांसद और प्रधानमंत्री बंकरनुमा रूम्स में चले गए। कुछ देर बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई। नेतन्याहू ने भाषण दिया।

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा- हमारे देश को आजादी मिले 75 साल हो चुके हैं, लेकिन लगता ऐसा है, जैसे आज भी हम आजादी की जंग ही लड़ रहे हैं। मैं देश से कहना चाहता हूं कि यह हमारे वजूद की जंग है और हम इसे जीतकर रहेंगे।
संसद में नेतन्याहू ने एक अहम कबूलनामा किया। कहा- इसमें कोई दो राय नहीं कि हमसे गलतियां हुई हैं और इनकी वजह से हमास 7 अक्टूबर का हमला कर पाया। इस मामले की जांच चल रही है। हमास दुनिया के लिए भी खतरा है। अब ईरान की शह पर हिजबुल्ला भी हमले कर रहा है। मैं इन सभी से सिर्फ इतना कहूंगा कि हमें आजमाने की गलती न करें, बहुत खतरनाक नतीजे होंगे।

जंग के अहम अपडेट्स

गाजा के लोगों की मदद के लिए सहायता सामग्री से भरे 100 ट्रक गाजा मिस्र के बॉर्डर पर खड़े हैं। ये अंदर जाने के लिए इजाजत का इंतजार कर रहे हैं इजराइल ने अमेरिका से 10 बिलियन डॉलर की मदद की मांग की है। हमास ने सोमवार को तेल अवीव की तरफ भी रॉकेट दागे हैं। इस पर इजराइल की इंटरनल खुफिया एजेंसी शिन बेत ने कहा है कि ये जिम्मेदारी उनकी थी। उन्हें ऐसा होने से रोकना चाहिए था।

गाजा को कोई राहत नहीं मिलेगी

इजराइल के एनर्जी मिनिस्टर कात्ज ने सोमवार को कहा- UN को ये भी देखना चाहिए कि हमला हमारे देश पर हुआ है। हमास तो गाजा में जो राहत सामग्री पहुंचाई गई है, उसे भी चोरी कर रहा है। इसलिए, हमने तय किया है कि अब वहां किसी तरह की मदद या राहत सामग्री नहीं पहुंचाई जाएगी।

सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि जब तक गाजा से हमास का सफाया नहीं हो जाता, तब तक वहां हमले नहीं रोके जाएंगे। खास बात ये है कि UN की रिफ्यूजी एजेंसी ने भी हमासा पर फ्यूल, मेडिसिन और दूसरी चीजें चोरी करने का आरोप लगाया है।

आज खाड़ी देशों की अहम मीटिंग

खाड़ी देशों के संगठन गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल (GCC) की मंगलवार को एक अहम मीटिंग मस्कट में होगी। इजराइल और हमास की जंग के बीच यह मीटिंग ओमान ने बुलाई है। सऊदी अरब के फॉरेन मिनिस्टर प्रिंस फैसल बिन फरहान कुवैत से सीधे मस्कट पहुंचेंगे।

सीजफायर पर सहमति नहीं बनी

इजराइल के गाजा पर किए गए हमले में हजारों लोग लापता हैं। इनमें से कई के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दक्षिणी गाजा में राफा क्रॉसिंग पर युद्ध विराम पर सहमति बनने की बात कही गई थी। फिलहाल गाजा खाली करने के लिए राफा क्रॉसिंग एकलौता रास्ता है।

गाजा के लोगों को पनाह नहीं देगा इजिप्ट
इजराइल गाजा से लोगों को निकालने पर आमादा है, लेकिन सवाल ये है कि यहां से निकाले जाने के बाद गाजा के लोग शरण कहां लेंगे। 15 अक्टूबर को इजिप्ट ने साफ कर दिया कि वो गाजा के लोगों को अपने सिनाई रेगिस्तान में रुकने की मंजूरी नहीं देगा।

रविवार को इजिप्ट सरकार की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग हुई थी। प्रेसिडेंट अब्देल फतेह अल सीसी ने इसकी अध्यक्षता की। मीटिंग के बाद जारी बयान में सीसी ने कहा था- हमारी सुरक्षा ही हमारी लक्ष्मण रेखा है और इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

इस बयान का मतलब साफ है कि गाजा के 20 लाख से ज्यादा लोगों को इजिप्ट अपने देश में नहीं आने देगा। पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इजिप्ट सिनाई इलाके में टेम्परेरी कैम्प लगाकर इन लोगों को रुकने की मंजूरी दे सकता है। अब UN के सामने सबसे बड़ी दिक्कत इन लोगों को शेल्टर देने की है, क्योंकि इजराइल किसी भी वक्त गाजा में जमीनी कार्रवाई शुरू कर सकता है।

बाइ़डेन बोले- गाजा पर कब्जा इजराइल की बड़ी गलती होगी

इजराइल-हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास का खात्मा जरूरी है, लेकिन गाजा पर कब्जा इजराइल की बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा- हमास ने बर्बरता की है। इस संगठन का खात्मा जरूरी है, लेकिन फिलिस्तीन लोगों के लिए भी देश होना चाहिए, अलग सरकार होनी चाहिए।

इधर, इजराइल डिफेंस फोर्स ने हमास के हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट फोटो शेयर की। इसमें जली हुई इमारतें और काला धुआं दिखा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें