अमेठी : सुरेंद्र हत्याकांड का पांचवा आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

अमेठी । कैबिनेट मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह मर्डर केस में अमेठी पुलिस ने ​बीती रात पांचवे आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से बदमाश घायल हुआ है तो वहीं थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए हैं। गोली उनके हाथ को छूकर गुजरी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अमेठी पुलिस ने आरोपित वसीम को जामो थाना क्षेत्र के शाल्हापुर में देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपित के पैर में गोली लगी है, जबकि थानाध्यक्ष को भी माइनर इंजरी आयी है। इससे पहले पुलिस चार आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है। अब उसे न्यायिक अभिरक्षा मे कोर्ट भेजने की तैयारी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवानों को सीएचसी पर तैनात किया गया है और किसी भी व्यक्ति को उससे मिलने की अनुमति नहीं है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी सुरेन्द्र सिंह की 25 मई की रात उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक के परिजनों ने थाना में आरोपित वसीम, नसीम, गोलू, धर्मनाथ और बीडीसी व कांग्रेस नेता रामचंद्र के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की तफ्तीश में थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें