अमेठी आ रहा हूँ, आंगन में होगी अपनों से मुलाकात, जानिए क्या है इस बात के माईने..

लखनऊ । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का अमौसी एअरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राहुल गांधी एअरपोर्ट से बाहर निकल चुके हैं। यहां से वह सड़क मार्ग से सीधे अमेठी जायेंगे। अमौसी एअरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व विधायक आराधना मिश्रा मोना, सोशल मीडिया प्रभारी अयाज खान अच्छू,वीरेन्द्र मदान, अरसी रजा, जिला अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला, अनीस अंसारी,राजीव बख्शी व कांग्रेस प्रवक्ता तरूण पटेल समेत तमाम कांग्रेस पदाधिकारियों ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

बताते चले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे पर हैं। अमेठी रवाना होने से पहले उन्होंने फेसबुक पर अपनी फीलिंग को कुछ यूं पोस्ट किया। राहुल गांधी फेसबुक पर लिखते हैं कि अमेठी आ रहा हूं। घर के आंगन में अपनों के साथ बात-विचार होगी। खुशियों की इस कहानी के रंग आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाता रहूंगा।

https://www.facebook.com/rahulgandhi/posts/633236413777417

लेकिन क्या अमेठी वास्तव में उनके लिए आंगन की तरह है। ये सवाल इसलिए है क्योंकि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि वो अमेठी के अलावा महाराष्ट्र के नांदेड़ और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से अपनी किस्मत आजमां सकते हैं। लोकतंत्र और भारत की संवैधानिक व्यवस्था में हर शख्स को आजादी है कि वो जितनी जगहों से चाहे चुनावी मैदान में उतर सकता है। जब कोई बड़ा राजनीतिक शख्सियत एक से ज्यादा जगहों से चुनाव लड़ता है तो वो संदेश देने की कोशिश करता है कि वो देश के दूसरे हिस्सों में भी मान्य है। लेकिन इसका एक दूसरा पहलू चुनावी नतीजों की गणित का भी है।

राहुल बुधवार और गुरुवार दो दिन अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रहेंगे। वह अपने दौरे के पहले दिन अमेठी के नहर कोठी के शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद तिलोई विधानसभा के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। उनका परैया नमकसार गांव का दौरा करेंगे। यहां से निकलकर सीधे गौरीगंज कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और यहां अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। राहुल गांधी इसके बाद मुसाफिरखाना के धरौली गांव जाएंगे, जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद हलियापुर में राहुल गांधी का स्वागत कार्यक्रम है।

अगर 2014 चुनाव के नतीजों को देखें तो ये बात सच है कि राहुल गांधी के पक्ष में फैसला आया । लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि चुनावी घमासान में शिरकत कर रहीं स्मृति ईरानी ने उनकी जीत की राह मुश्किल कर दी थी। राहुल गांधी की जीत का जो आंकड़ा तीन से चार लाख के बीच होता था वो सिमट कर महज एक लाख का रह गया।

वह मुसाफिरखाना के नेवादा गांव में पूर्व सांसद राजकरन सिंह से मुलाकात करेंगे। इसके बाद तिलोई में दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव प्रताप सिंह के परिजनों से मुलाकात का कार्यक्रम है। इसके बाद भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को गेस्ट हाउस में ही आम जनता से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अमेठी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले सलोन विधानसभा के कुछ गांव का दौरा करेंगे। इसके बाद राहुल दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।