गुजरात में PM मोदी संग अमित शाह, नवनिर्मित अस्पताल का प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ

अहमदाबाद । गुजरात के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं. ठीक वैसे ही सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के राजकोट पहुंचे हैं। यह इस महीने में दोनों की दूसरी गुजरात यात्रा है। इस दौरान दोनों अलग-अलग जगहों के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजकोट के आटकोट में नवनिर्मित अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वहां आयोजित होने वाले विभिन्न सहकारी संस्थाओं के सेमिनारों को भी संबोधित करेंगे। वे यहां एक नैनो यूरिया (लिक्विड) प्लांट का भी उद्घाटन करने वाले हैं। इसके बाद राजकोट में पाटीदार समाज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम के चार बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ‘शंकर से समृद्धि’ विषय पर भाषण देंगे।

IPL के फाइनल में क्या सचमुच पधारेंगे पीएम मोदी

पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी रविवार को अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में होने वाले आईपीएल का फाइनल मैच देखने आ सकते हैं। हालांकि, इस बारे में पीएमओ से आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

राज्य सरकार की तरफ से कार्यक्रम की जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक अमित शाह अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में एक खेल परिसर के उद्घाटन में भी पहुंचेंगे और शाम को मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL का फाइनल मैच देखेंगे।

द्वारकाधीश मंदिर का दौरा करेंगे अमित शाह

अमित शाह 28 मई की सुबह सबसे पहले द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे। वहां पूजा-पाठ करने के बाद वे पास में ही स्थित तटीय पुलिस अकादमी में ट्रेनी से संवाद करेंगे। इसके बाद गांधीनगर पहुंचेंगे और पीएम मोदी के साथ सहकार सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

अमित शाह पंचामृत डेयरी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पंचमहल जिले के गोधरा में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। वे पुलिस विभाग के लिए राज्य में बनाए गए 57 आवासीय और गैर-आवासीय भवनों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह

विधानसभा चुनाव की तैयारियां

गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों को देखते हुए सभी सियासी दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं। भाजपा इस राज्य में दो दशक से भी ज्यादा समय से सत्ता में है। खुद मोदी 4 बार यहां के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अब गुजरात की 14वीं विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में पूरा होना है, यानि अभी इसमें कुछ ही महीने का वक्त शेष है।

इसी के मद्देनजर भाजपा यहां एक के बाद एक योजना-परियोजनाओं को धरातल पर ला रही है। इस साल की शुरूआत के बीते 5 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई दफा गुजरात आ चुके हैं। पिछली बार मोदी ने बनास में सबसे बड़ी डेयर लॉन्च कराई थी। जहां हजारों श्रमिक काम करते हैं। अब मोदी यूरिया संयंत्र का उद्घाटन करने के लिए गुजरात का दौरा करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें