आर्य समाज का 133 वां दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव शुरू भास्कर समाचार सेव

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। आर्य समाज का 133 वां दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ। प्रातकाल 8:00 एक यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें आचार्य हरप्रसाद शास्त्री द्वारा यज्ञ कराया गया। जिसमें मुख्य जजमान स्कूल प्रबंधक पवन कुमार रहे।इस अवसर पर हरिद्वार से पधारे वीर शर्मा ने अपने भजनों और प्रवचन से आर्य समाज स्कूल की छात्राओं में जोश भर दिया ।उसके बाद एक रैली का आयोजन किया गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ स्कूल प्रांगण में समाप्त हुआ। जिसमें छात्र-छात्राएं और स्कूल की समस्त टीचरों ने भी भाग लिया । सभी छात्राएं ,टीचर जय आर्य समाज की जय बोलती हुई चल रही थी। अपने प्रवचन में हरिद्वार से पधारे आर्य समाज के प्रवक्ता ने बताया कि इस समय छात्र एवं छात्राएं बड़ी पीड़ा से गुजर रहे हैं। उन्हें आर्य समाज के बनाए नियम कानून पर और उनकी योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए। अपने बड़ों का आदर करना चाहिए। नैतिक और सामाजिक कार्यों के ऊपर ध्यान देना चाहिए। इससे सभी छात्राओं का जीवन उज्जवल होगा। इस कार्यक्रम में पवन कुमार, सुशील कुमार, राजवीर, रामचंद्र आर्य, भूपेंद्र, बिशनलाल, संदीप कुमार शर्मा, मीनाक्षी, कविता आदि सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें