
Asaduddin Owaisi News : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) हैदराबाद (Hyderabad) की मक्का मस्जिद में नमाज के बाद भाषण देते हुए रोने लगे और इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया गया। ये बात भी सच है कि जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में मुसलमानों के साथ अत्याचार हुआ, उनकी दुकानें तोड़ी गईं।
जालिमों के जुल्म से डरने वाले नहीं
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान रोते हुए कहा कि ‘मैं कह रहा हूं कि हिम्मत मत खोना। जालिमों सुनो, मुझे मौत का डर नहीं है। हम तुम्हारे जुल्म से डरने वाले नहीं हैं। हम मौत से डरने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारी हुकूमत से डरने वाले नहीं हैं। हम सबर से काम लेंगे लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे।
LIVE from Mecca Masjid, Hyderabad: Jalsa Youm-ul-Qur’an on the occasion of Jumu'atul-Widahttps://t.co/FvQdVBGqEO
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 29, 2022
बुलडोजर कार्रवाई पर सरकार को घेरा
दरअसल लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीते शुक्रवार को बुलडोजर से लोगों और दुकानों को गिराए जाने पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि लोग मुझे फोन कर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के बारे में बता रहे हैं, उनके गांव और दुकानों को तोडा जा रहा है। किसी को उम्मीद खोने की जरुरत नहीं है। बता दें कि रमजान के आखिरी जुमे पर यौम-उल-कुरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और असदुद्दीन ओवैसी उसे संबोधित कर रहे थे।
सरकार के जुल्मों का धैर्य से करेंगे सामना
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम धैर्य के साथ इसका सामना करेंगे, लेकिन कभी भी एक घर नहीं तोड़ेंगे। खरगोन में 22 घरों को तोड़ दिया गया। सेंधवा में 13 घरों को तोड़ दिया गया। दिल्ली के जहांगीरपुरी में मस्जिद के सामने अवैध दीवार को तोड़ दिया। हमारे हिंदू भाइयों की दुकानों को तोड़ दिया लेकिन अपनी हिम्मत पस्त मत होने दो। असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को अड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब नया बुलडोजर जुलूस निकाला जा रहा है। मुसलमानों को सामूहिक सजा दी जा रही है। गरीब के श्राप से डरो।