आशादीप फाउंडेशन ने बाल मेले का आयोजन किया

भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद।शहीद नगर में आशादीप फाउंडेशन संस्था ने पंडित जवाहरलाल नेहरू 14 नवंबर जयंती के अवसर पर बाल मेले कार्यक्रम का आयोजन किया बच्चे ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निधि द्विवेदी (डीसीपीसीआर) सदस्य और फ़्तरेदास बाल कल्याण समिति चेयरमैन गाजियाबाद ने शिरकत की खास मेहमान के रूप में रामदुलार यादव बिंदु यामीन अल्वी पार्षद चौकी प्रभारी शहीद नगर शामिल हुए। संस्था के डायरेक्टर एचके चेट्टी व ज्योति चेट्टी ने मुख्य अतिथि निधि द्विवेदी द्वारा मेले का रिबन काटकर शुभारंभ किया और मेले में लगाए गए खाने-पीने के स्टालों का निरीक्षण भी किया संस्था के डायरेक्टर एचके चेट्टी ने बताया कि आशादीप फाउंडेशन के साथ गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था पिछले 39 वर्षों से बच्चों महिला युवाओं सशक्त बनाने के लिए उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है बाल दिवस के अवसर पर मेले में बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता खाने पीने का का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों ने खूब मौज मस्ती की बच्चों को प्रतिभागी बनने पर पुरस्कृत भी किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें