बरेली: भारत में ना लव जेहाद चलेगा, नाही वोट जेहाद: केशव मौर्या

बरेली। भारत में ना तो लव जेहाद चलेगा ना ही वोट जेहाद। यह कहा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का। भाजपा के चुनाव के लिए जमीन को मजबूत करने आये श्री मौर्य ने मीडिया से बातचीत की तथा कहा कि इस बार जनता ने तय कर लिया है, तीसरी बार – मोदी सरकार।

उन्होंने कहा कि इस बार अगर कुछ भी चलेगा तो सिर्फ हिंदुस्तान की गारंटी का संकल्प चलेगा। तीसरी बार जो जनता ने तय कर लिया है कि मोदी सरकार को फिर से बनाना है। कांग्रेस के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 में कांग्रेस को विपक्ष के नेता बनने लायक सीटें भी नहीं मिलीं।

इस बार कांग्रेस चालीस भी जीत पाएगी या नहीं, पता नहीं। गप्पू और पप्पू की जोड़ी फेल हो गई है। मौर्य ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस का माडल ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने का है। यह भारत के संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस को इसकी सजा कमल के फूल को जिताकर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि देश में कमल खिल रहा है, भाजपा की सरकार बनने जा रही है। डिप्टी सीएम ने यहां युवाओं के सम्मेलन को सम्बोधित भी किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें