राफेल पर सरकार का एक बार फिर यू-टर्न :  चोरी नहीं हुए दस्तावेज, याचिकाकर्ताओं ने इस्तेमाल की फोटोकॉपी  

राफेल विमान (फाइल फोटो)

राफेल मामले में  एक बार फिर मोदी मोदी सरकार ने एकबार फिर यू-टर्न लिया है। बताते चले अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने  शुक्रवार को अपने बयान से पलटते हुए कहा कि दस्तावेज चोरी नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में कहना चाह रहे थे कि डील की जांच की मांग करने वाले याचिकाकर्ताओं ने दस्तावेज की फोटोकॉपी का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि डील के दस्तावेज सरकार के सीक्रेट दस्तावेज थे.

वेणुगोपाल ने पीटीआई से कहा

अटॉर्नी जनरल की सफाई, कहा- चोरी नहीं हुए दस्तावेज के लिए इमेज परिणाम

“मुझे बताया गया कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि मैंने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी कि दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए हैं. यह पूरी तरह गलत है. यह कहना कि दस्तावेज चोरी हो गए थे पूरी तरह गलत है.”

राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेजों की चोरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में उनकी दलील के बाद राफेल विवाद पर राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है. दस्तावेजों की चोरी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अटॉर्नी जनरल को कोर्ट में यह कहने से बचना चाहिए था कि दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी किए गए हैं. वहीं, इन दस्तावेजों के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित करने को लेकर सरकार ने ‘द हिंदू’ को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें