औरैया : भीषण बारिश से पानी-पानी हुआ बिधूना तहसील परिसर

औरैया। भीषण बारिश के चलते बिधूना तहसील परिसर में जलभराव होने से विभिन्न कामकाज के लिए तहसील कार्यालय आने वाले काश्तकारों के साथ तहसील कर्मियों व अधिवक्ताओं आदि को घुटनों तक पानी में घुसकर भारी दिक्कतें उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कस्बे के शहीद भगत सिंह चैराहे पर जलभराव भी लोगों की मुसीबत बना हुआ है। समस्या से त्रस्त लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द तहसील परिसर व भगतसिंह चैराहे पर हो रहे जलभराव से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

पिछले कई दिनों से हो रही भीषण बारिश से बिधूना तहसील कार्यालय परिसर में भारी जलभराव के चलते हालत यह है कि अपने विभिन्न कामकाज के लिए तहसील कार्यालय आने वाले काश्तकारों के साथ ही तहसील कर्मचारियों व अधिवक्ताओं आदि को पानी में घुसकर तहसील कार्यालय के अंदर आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है जिससे उन्हें भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

बिधूना के भगत सिंह चैराहे पर जलभराव बना लोगों की मुसीबत

सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि पिछले कई सालों से मामूली सी बारिश में तहसील परिसर में भारी जलभराव हो जाता है और इस समस्या से निजात दिलाए जाने की लोगों द्वारा तमाम गुहार लगाई गई लेकिन संबंधित अधिकारियों की उदासीनता से आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। यही नहीं कस्बे के शहीद भगत सिंह चैराहे पर भी निकास के अभाव में जलभराव की समस्या लोगों की मुसीबत बनी हुई है। समस्या से पीडि़त लोगों के साथ क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने जल्द जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की पुनः जिला प्रशासन से मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें