औरैया : प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठग लिए लाखो रुपए

औरैया। अजीतमल में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए अजीतमल में सैकड़ो पात्र/अपात्र लोगों से जांच के नाम पर तहसील, डूडा, नगरपंचायत कार्यालय को सुविधा शुल्क देने के लिए ठग लिए गए लाखो रुपए।शनिवार को तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अजीतमल कस्बे में प्रधान मंत्री आवास दिलाने के नाम पर संबंधित विभाग के सर्वेयर व अन्य लोगो द्वारा सैकड़ो लोगों से लाखों रुपए की धन उगाही कर जांच के नाम पर पैसा हड़प लिया गया।

प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रधान मंत्री आवास दिलाने के लिए रुपए हड़पने के एक मामले में अजीतमल कस्बे के आजाद नगर निवासी रेशमा पुत्री अर्जुन सिंह ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया कि आलमगीर पुर निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र राकेश ने आठ बार में उससे 18650 रुपए ठग लिए कई बार उसके द्वारा रुपए वापस मांगे गए लेकिन पैसे वापस नही मिले। उच्च अधिकारियों के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने प्रधान मंत्री आवास योजना में ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें