औरैया : गंगा नदी में सिपाही की डूबकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

फाइल फोटो

औरैया। बिधूना पीएसी में तैनात सिपाही की प्रशिक्षण के दौरान गंगा नदी में डूब कर मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव को नदी से बाहर निकाला है वहीं घटना की जानकारी होने पर मृतक सिपाही के परिजनों में कोहराम मच गया है। शनिवार को मृतक सिपाही का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव में ही किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी एवं 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर में तैनात सिपाही प्रहलाद सिंह पुत्र जसवंत सिंह वर्ष 2021 में भर्ती हुआ था

वह ड्योढी घाट थाना महाराजपुर के अंतर्गत फ्लड कंपनी के प्रशिक्षण में शामिल था तभी प्रशिक्षण दौरान वह गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे गंगा नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। गंगा में डूबे सिपाही का शव एनडीआरएफ की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर शुक्रवार को नदी से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक सिपाही के परिजनों में कोहराम मच गया है।

बताया गया है कि मृतक सिपाही के शव का शनिवार को उसके पैतृक गांव बीरपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिपाही की मौत से उसके माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें