औरैया : मतगणना पर टिकी सभी की निगाहें, इंतजार की घड़िया हुई खत्म

औरैया जिले में इकलौती नगर पालिका परिषद के साथ ही छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए गुरुवार को मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई है। मतगणना शनिवार को होनी है किंतु लोगों का एक-एक पल कटना मुश्किल हो रहा है। मतगणना के पूर्व ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा अपनी अपनी जीत पक्की बताई जा रही है वहीं लोगों द्वारा हार जीत पर पैसे के दांव लगाते हुए नजर आ रहे हैं। कौन प्रत्याशी जीतेगा किसको पराजय मिलेगी यह सब मतपेटियों में बंद है लेकिन इसके बावजूद भी हार जीत पर ही चर्चाएं होती नजर आ रही हैं। चुनाव परिणाम जानने के लिए लोगों का एक एक पल अब काटे नहीं कट रहा है।

प्रत्याशियों की हार-जीत पर लग रहे पैसे के दांव सभी अपनी जीत बता रहे पक्की

नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका परिषद औरैया के साथ ही बिधूना अछल्दा अजीतमल बाबरपुर अटसू दिबियापुर फफूंद आदि नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए गुरुवार को मतदान हो जाने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है और इन मतों की गणना 13 मई शनिवार को होना निर्धारित है किंतु इसके पूर्व ही प्रत्याशियों व उनके समर्थक अपनी जीत के पक्के दावे करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को अधिकांश प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है हां कुछ राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही कुछ प्रभावशाली निर्दलीयों के आवासों पर अवश्य उनके समर्थकों की चहलकदमी नजर आ रही है।

उपरोक्त नगरों की चाय पान की दुकानों होटलों चैराहों मोहल्लों चैपालों में सिर्फ प्रत्याशियों की जीत हार पर ही चर्चाएं होती दिख रही है और सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत जीत पक्की बताकर जीत हार की बहस में तरह-तरह के तर्क देने से भी नहीं चूक रहे हैं। हालांकि चुनाव संपन्न हो जाने के बाद लगभग सभी नगरों में भाजपा सपा के साथ निर्दलीयों के बीच हार जीत के त्रिकोणीय चतुष्कोण मुकाबले होने की ही चर्चाऐं है।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें