औरैया : फर्जी फाइनेंसर बने पल्सर बाइक सवारों ने स्कूटी सवार से की 6000 रुपए की ठगी

बिधूना-औरैया। फर्जी फाइनेंसर बने पल्सर बाइक सवारों ने स्कूटी सवार को रोककर बकाया किस्त जमा न करने के कारण स्कूटी ले जाने का झांसा देकर 6000 रुपए ठग लिए और फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

जानकारी के मुताबिक बकेवर जिला इटावा निवासी पूरन सिंह पुत्र मुन्नेश अपने मालिक आशीष निवासी सहार जिला औरैया की स्कूटी देने शनिवार की शाम लगभग 5 बजे सहार आ रहा था तभी बिधूना कुदरकोट मार्ग पर कुदरकोट आरमपुर के बीच एक पेट्रोल पंप के समीप पल्सर बाइक पर सवार खड़े फर्जी फाइनेंसरों ने उसे रोककर और स्कूटी की किस्तें बकाया होने के कारण स्कूटी ले जाने का झांसा देकर 6000 रुपए फर्जी फाइनेंसरों ने फोन पर के माध्यम से अपने खाते में जमा करा लिए।

जिस फोनपे पर रुपए डलवाए गये है वह किसी आकाशदीप के नाम पर दर्ज है। बाद में जानकारी करने पर पता चला कि 6000 रुपए ठगने वाले फर्जी फाइनेंसर है तो उसके होश उड़ गए। धोखाधड़ी एवं ठगी के शिकार हुए युवक की शिकायत पर कोतवाल जितेन्द्र कुमार शर्मा ने मामले की जांच करा कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें