औरैया : बिधूना तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध गैस रिफिलिंग का गोरखधंधा

औरैया। बिधूना नगर क्षेत्र में गैस रिफलिंग के अवैध गोरखधंधे में लिप्त धंधेबाजों द्वारा नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए रिहायशी आबादी व भीड़भाड़ वाले बाजारों में सरेआम अवैध रूप से कारों व छोटे मिनी गैस सिलेंडरों में गैस की रिफलिंग की जा रही है जिससे किसी भी समय किसी बड़े हादसे होने की आशंका से लोग बेहद दहशतजदा है। इन दिनों बिधूना नगर के साथ ही अछल्दा नेविलगंज रुरुगंज उमरैन एरवाकटरा कुदरकोट वैवाह याकूबपुर बेला मल्हौसी पुर्वा सुजान रामगढ़ हरचंदपुर लज्जानगर आदि।

कस्बों गांवों में रिहायशी आबादी के साथ ही सड़कों के किनारे जगह-जगह भीड़भाड़ वाले बाजारों में अवैध रूप से गैस की रिफलिंग के गोरखधंधे में लिप्त धंधेबाजों द्वारा रसोई गैस सिलेंडरों से कारों में लगे सिलेंडरों के साथ ही मिनी गैस सिलेंडरों में नियम कानून को ठेंगा दिखाकर खुलेआम गैस की रिफलिंग की जा रही है।

रिहायशी आबादी व भीड़ भाड़ वाले बाजारों में गैस रिफलिंग से दहशत

अवैध गैस रिफलिंग के चलते तहसील क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में अब तक कई बार हादसे भी हो चुके हैं किंतु इसके बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जिससे गैस रिफिलिंग से भारी मुनाफा कमाने में लगे धंधेबाज बेखौफ होकर गैस रिफिलिंग के धंधे को अंजाम दे रहे हैं। घनी आबादी व भीड़भाड़ वाले बाजार में अवैध गैस के रिफिलिंग से किसी बड़े हादसे की आशंका से लोग बेहद दहशतजदा है। जनचर्चा तो आम यह है कि गैस रिफिलिंग की अवैध गोरखधंधे में लिप्त लोगों से संबंधित अधिकारी मासिक बधौरी वसूल रहे हैं ।

शायद इसी कारण इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी का कहना है कि अवैध गैस रिफलिंग के मामले की जानकारी उन्हें नहीं है शिकायत मिली है तो जांच कर दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर अवैध रूप से गैस रिफलिंग नहीं होने दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें